दुमका : इंडियन बैंक की हंसडीहा शाखा से लगभग 20 लाख रुपए की लूट
हंसडीहा देवघर रोड स्थित इंडियन बैंक में बाइक से पहुँचे पांच नकाबपोश हथियार लैस अपराधियों ने बंदूक की नोक पर 20 लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया है।
हंसडीहा, प्रतिनिधि। हंसडीहा देवघर रोड स्थित इंडियन बैंक में बाइक से पहुँचे पांच नकाबपोश हथियार लैस अपराधियों ने बंदूक की नोक पर 20 लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया है। एसडीपीओ जरमुंडी संतोष कुमार, हंसडीहा सर्कल इंस्पेक्टर विशुनदेव पासवान, हंसडीहा सरैयाहाट और रामगढ़ थाना प्रभारी बैंक पहुँच सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। लूट के दौरान अपराधियों ने बैंक पहुँचे सभी कस्टमर को एक केबिन में बंद कर दिया । वहीं बैंक में नियुक्त एक आउट सोर्सिंग कर्मी द्वारा बैंक के मुख्य दरवाजे को बंद करने का प्रयास किया तो अपराधियों द्वारा बंदूक की बट से हमला कर उसे घायल कर दिया गया। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।