आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा लाभार्थियों को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का उपलब्ध कराया गया आवेदन फार्म
रानेश्वर। झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर शनिवार को प्रखंड के सभी पंचायत सचिवालय में शिविर लगाई गई। शिविर में आंगनबाड़ी सेविकाओं के...
रानेश्वर। झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर शनिवार को प्रखंड के सभी पंचायत सचिवालय में शिविर लगाई गई। शिविर में आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा लाभार्थियों को आवेदन फार्म उपलब्ध कराया गया। लाभार्थियों के द्वारा फॉर्म भरकर शिविर में जमा किया गया। आवश्यक दस्तावेज के सत्यापन हेतु मुखिया एवं सचिव भी मुख्यालय में मौजूद थे। हालांकि नेटवर्क की समस्या को लेकर फार्म ऑनलाईन करना परेशानी का कारण बन गया था। आसनबनी पंचायत सचिवालय में आयोजित शिविर में एक भी फार्म की ऑनलाईन नहीं हुई। लिहाजा लाभार्थी को 12 अगस्त को शिविर में बुलाया गया। फार्म जमा करने के लिए काफी संख्या में महिलाओं की भीड़ शिविर में उमड़ी थी। भीड़ नियंत्रण को लेकर शिविर में चौकीदार लगाया गया था। फार्म जमा करने के लिए शिविर में महिलाओं को परेशान देखा गया। ऑनलाइन की समस्या लाभार्थियों के लिए परेशानी कज़ कारण बन गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।