ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकाआंगनबाड़ी की सेविका स्मार्टफोन से करेंगी ऑनलाईन सभी काम

आंगनबाड़ी की सेविका स्मार्टफोन से करेंगी ऑनलाईन सभी काम

आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिला पोषण ट्रैकर एप का एकदिवसीय प्रशिक्षण आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिला पोषण ट्रैकर एप का एकदिवसीय प्रशिक्षण आंगनबाड़ी सेविकाओं को...

आंगनबाड़ी की सेविका स्मार्टफोन से करेंगी ऑनलाईन सभी काम
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाWed, 16 Jun 2021 05:31 AM
ऐप पर पढ़ें

आंगनबाड़ी की सेविका स्मार्टफोन से करेंगी ऑनलाइन सभी काम

जरमुंडी। जरमुंडी बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभागार में मंगलवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए पोषण ट्रेकर एप का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य रूप से जरमुंडी सीडीपीओ उपस्थित रही। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में सीएससी जिला प्रबंधक शुभम कुमार झा, भीएलई नयन कुमार रुज ने सेविकाओं और पोषण सखियों को पोषण ट्रेकर ऐप की विस्तृत तथा बारीक जानकारी दी। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 200 सेविकाओं को प्रशिक्षण देने की बात थी, जबकि मंगलवार को महज 60 सेविकाओं ने ही प्रशिक्षण में भाग लिया। प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षुओं को पोषण ट्रेकर एप के माध्यम से ऑनलाइन रिपोर्ट भरने की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। सेविकाओं द्वारा ऑनलाइन माध्यम से रिपोर्ट जमा करने के दौरान जो परेशानी होती है, उन विन्दुओं से भी अवगत कराया गया। प्रशिक्षणार्थियों को सरल एवं सुलभ तरीके से एप के माध्यम से काम करने की प्रक्रिया बताई गई। एकदिवसीय प्रशिक्षण के दौरान सेविकाओं को कहा गया कि अब आंगनबाड़ी की रिपोर्ट पेपर लेस होने जा रही है। सभी काम ऑनलाइन के माध्यम से किये जाएंगे। सेविकाएं स्मार्टफोन के माध्यम से अपना काम करेंगी। इस अवसर पर प्रशिक्षण में मुख्य रूप से सुनैना पाठक, आशा देवी, रीता देवी, रेणू देवी, सिलोनी मुर्मू, निर्मला देवी, शोभा देवी, कंचन देवी, सरिता देवी, नमिता देवी, जियामुनि बास्की, वैजयंती सोरेन, पानमुनि हेंब्रम, मेलचो हेम्ब्रम, संगीता देवी अनीता हेम्ब्रम दर्जनों सेविका व पोषण सखी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें