Hindi Newsझारखंड न्यूज़दुमकाAlok Soren Addresses Compensation Issues for Land Acquisition in Kathikund

मुआवजा नहीं दिए जाने का रैयतों ने विधायक से की शिकायत

काठीकुंड में विधायक आलोक सोरेन के पास कई रैयतों ने शिकायत की कि सड़क निर्माण के दौरान उनकी जमीन का मुआवजा लगभग डेढ़ वर्ष बाद भी नहीं मिला है। रैयतों ने बताया कि पीडब्ल्यूडी ने उनकी जमीन का इस्तेमाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाThu, 5 Dec 2024 12:44 AM
share Share

काठीकुंड, प्रतिनिधि। विधायक आलोक सोरेन के काठीकुंड स्थित आवास पर बुधवार को दर्जनों रैयतों ने मुलाकात कर सड़क निर्माण के दौरान जमीन जाने के लगभग डेढ़ वर्ष बाद भी विभाग की ओर से मुआवजा नहीं दिए जाने की शिकायत किया। मौके पर पहुंचे रैयत केशव मंडल,रघुनाथ मंडल,गुरु मंडल,जीवन मंडल आदि ने विधायक को जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड के करविंधा से काठीकुंड सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण होने के लगभग डेढ़ वर्ष बाद भी जमीन मालिक को मुआवजा नहीं दिया गया है। रैयतों ने विधायक को बताया कि पीडब्ल्यूडी द्वारा उक्त सड़क निर्माण के पूर्व ही निजी जमीन का लगभग छह बीघा सड़क निर्माण में जमीन लिया गया है। जिसका उचित मुआवजा देने की बात कहते जमीन मालिक को सूचना भी दी गई थी।

बताया कि जमीन मालिक ने नियमानुसार सभी दस्तावेज विभाग को देकर मुआवजे की मांग की। डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी अबतक किसी प्रकार का भुक्तान नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि स्थानीय अंचलकर्मी द्वारा सारा रिपोर्ट जिला भू-अर्जन कार्यालय को किया गया है। रैयत लगातार अपने हक की राशि को लेकर भू-अर्जन कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। बावजूद विभाग की ओर से इस दिशा में कोई भी पहल नहीं की जा रही है। रैयतों की शिकायत को विधायक ने गंभीरता से लेते हुए मौके से ही संबंधित विभाग के पदाधिकारी से बात कर समस्या के समाधान का भरोसा रैयतों को दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें