ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकानिजी क्लीनिक बंद करने वाले डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई

निजी क्लीनिक बंद करने वाले डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा है कि निजी स्वास्थ्य संस्थानों संचालक अपने क्लीनिक खुला रखें। उपायुक्त ने कहा कि इस आपात स्थिति में निजी चिकित्सक व स्वास्थ्य संस्थानों का भी पूर्ण दायित्व है कि वे...

निजी क्लीनिक बंद करने वाले डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाThu, 26 Mar 2020 02:33 AM
ऐप पर पढ़ें

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा है कि निजी स्वास्थ्य संस्थानों संचालक अपने क्लीनिक खुला रखें। उपायुक्त ने कहा कि इस आपात स्थिति में निजी चिकित्सक व स्वास्थ्य संस्थानों का भी पूर्ण दायित्व है कि वे स्वास्थ्य संस्थानों में आम नागरिकों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्रोतों से ऐसी शिकायतें प्राप्त हो रही है कि निजी क्षेत्रों के चिकित्सकों के द्वारा कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए अपने अपने क्लीनिक,स्वास्थ्य संस्थानों को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया,यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि ऐसे डाक्टरों की सूची उपलब्ध कराएं ताकि संबंधित चिकित्सकों की सेवा जिले के सरकारी अस्पतालों में ली जा सके। उन्होंने कहा कि अपेक्षित सहयोग नहीं करने वाले संबंधित चिकित्सकों व संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें