दो वाहनों की भिड़ंत में पिकअप भेंन चालक वाहन में दबा
दलाही के नीपियनिया क्षेत्र में तीखे मोड पर दो वाहनों की टक्कर, हाइवा चालक फरार, पिकअप चालक दबे।
दलाही,प्रतिनिधि। दुमका-नाला मुख्य मार्ग के मसलिया थाना क्षेत्र के दलाही नीपियनिया के बीचोबीच तीखे मोड में करीब डेढ़ बजे दो वाहनों की भिड़ंत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व हाइवा नाला की ओर से आ रही थी वही विपरीत दिशा से पिकअप भेंन दुमका की ओर से आ रही थी। इसी क्रम में दलाही नीपियनिया के बीचोबीच स्थिति तीखे मोड़ के सामने अचानक दोनो वाहनों के आ जाने से अनियंत्रित होकर यह घटना घटी। हाइवा चालक व उपचाल घटना के बाद फरार हो गए है वही पिकअप भेंन चालक वाहन में दबे हुए है। उक्त घटना की जानकारी मसलिया पुलिस को मिलते ही दलबल के साथ घटनास्थल पहुकार वाहन में दबे चालक को जेसीबी व ग्रामीणों से सहयोग से बचने में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।