ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकाअभाविप ने छात्राओं के बीच चलाया मतदाता जागरुकता अभियान

अभाविप ने छात्राओं के बीच चलाया मतदाता जागरुकता अभियान

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने संताल परगना महिला महाविद्यालय में छात्राओं से मतदान करने की अपील की। परिषद ने छात्राओं से समाज के लोगों को मतदान करने के लिये भी जागरुक किया। जिला छात्रा प्रमुख बिनीता...

अभाविप ने छात्राओं के बीच चलाया मतदाता जागरुकता अभियान
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाFri, 19 Apr 2019 01:52 AM
ऐप पर पढ़ें

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने संताल परगना महिला महाविद्यालय में छात्राओं से मतदान करने की अपील की। परिषद ने छात्राओं से समाज के लोगों को मतदान करने के लिये भी जागरुक किया। जिला छात्रा प्रमुख बिनीता कुमारी ने कहा कि युवाओं का देश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका होती है देश के सर्वांगीण विकास के लिये शत प्रतिशत मतदान करें। नगर सह मंत्री आसित दास ने कहा कि शत-प्रतिशत मतदान करके लोकतंत्र को मजबूत बनाये। विभाग संगठन मंत्री सुजीत वर्मा ने कहा कि परिषद मतदाताओं से आग्रह करती है कि मतदान करके लोकतंत्र को मजबूत बनाये। मौके पर सोनी कुमारी, निशा मरांडी,बिटी कुमारी,अर्पिता भारती,नायदा खातून, ललिता कुमारी,प्रीति कुमारी,जोया परवेज,अनिता कुमारी,सोनी कुमारी,अनिता कुमारी,नेहा कुमारी,फूल कुमारी,सुमन कुमारी,रूही जफर,लखी कुमारी,सुरुचि कुमारी,नैना खातून,सौम्या निशा,रिपा कुमारी,पूजा दास,निशा मरांडी,तजीना कुमारी,आयशा खातून आदि उपस्थित थीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें