ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकासरैयाहाट से 49 मजदूर जम्मू के लिए हुए रवाना

सरैयाहाट से 49 मजदूर जम्मू के लिए हुए रवाना

सरैयाहाट। सरैयाहाट से बुधवार को कोरोना काल में आए 49 मजदूरों को बस के माध्यम से जम्मू रवाना किया गया। सभी मजदूर लॉकडाउन में घर आ गए थे। दुमका में रोजगार नहीं मिलने के कारण सभी मजदूर जम्मू काम करने के...

सरैयाहाट से 49 मजदूर जम्मू के लिए हुए रवाना
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाThu, 03 Sep 2020 03:53 AM
ऐप पर पढ़ें

सरैयाहाट से बुधवार को कोरोना काल में आए 49 मजदूरों को बस के माध्यम से जम्मू रवाना किया गया। सभी मजदूर लॉकडाउन में घर आ गए थे। दुमका में रोजगार नहीं मिलने के कारण सभी मजदूर जम्मू काम करने के लिए रवाना हो गए। बताया गया कि हिन्दुस्तान प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी के द्वारा बस सरैयाहाट में भेजी गयी थी ,जिसमें प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव के प्रवासी मजदूर पुन: कम्पनी में काम के लिए लौट रहे हैं। मजदूरों ने बताया कि लॉकडाउन में घर आये थे,पर यहां काम नहीं मिलने के कारण हमसभी वापस कम्पनी में जा रहे हैं। कहा कि कम्पनी में मच्छर मारने वाले क्वाईल को बनाया जाता है। उसी कम्पनी में मजदूरी करते है। काम के अनुसार 400 से 600 तक प्रतिदिन मजदूरी मिलता है। घर में रहने से भूखे की स्थिति बन गयी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें