ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकारेलवे स्टेशन में चेकिंग के दौरान 35 यात्री बिना टिकट के धराए

रेलवे स्टेशन में चेकिंग के दौरान 35 यात्री बिना टिकट के धराए

दुमका। दुमका रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान 35 बिना टिकट यात्री धराए। सभी यात्रियों से जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया। यह चेकिंग अभियान आसनसोल डिवीजन के एसीएम राहुल रंजन के नेतृत्व में किया गया।...

रेलवे स्टेशन में चेकिंग के दौरान 35 यात्री बिना टिकट के धराए
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाSun, 16 Feb 2020 03:26 AM
ऐप पर पढ़ें

दुमका रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान 35 बिना टिकट यात्री धराए। सभी यात्रियों से जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया। यह चेकिंग अभियान आसनसोल डिवीजन के एसीएम राहुल रंजन के नेतृत्व में किया गया। आसनसोल डिवीजन से 25 सदस्यों की टीम टिकट चेकिंग के लिए दुमका रेलवे स्टेशन पहुंची थी। रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट के पास सभी यात्रियों के टिकट की जांच की गई। बिना टिकट के रेलवे स्टेशन के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया। टिकट चेकिंग अभियान सुबह 8 बजे से दोपहर 2 तक चलाई गई। एसीएम राहुल रंजन ने बताया कि टिकट चेकिंग अभियान पूरे देश के रेलवे स्टेशनों में चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि यात्रियों को टिकट लेने के प्रति जागरुक भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान 35 यात्रियों को बिना टिकट लिए सफर करते हुए पकड़ा गया। इन सभी को जुर्माना लेने के बाद छोड़ दिया गया। जुर्माना नहीं देने वाले यात्रियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान से दुमका रेलवे स्टेशन के टिकट बुकिंग काउंटर में 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने यात्रियों से अपील भी किया कि बिना टिकट ट्रेन पर सफर नहीं करें। इससे रेलवे को नुकसान होता है। इसलिए टिकट लेकर ही अपनी सफर चालू करें। चेकिंग अभियान में आरपीएफ के इंस्पेक्टर आर.के.गुप्ता,सीआईटी के 7 इंस्पेक्टर सहित अन्य शामिल थे। एसीएम ने बताया कि दुमका रेलवे स्टेशन में एक सीआईटी अभिजीत सील को पदस्थापित कर दिया गया है। सीआईटी के योगदान करने के बाद से राजस्व की वृद्धि हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें