ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकाराष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाए गए 293 मामले

राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाए गए 293 मामले

व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। शिविर में गठित चार बेंचों में कुल 293 मामले का निपटारा करते हुए कुल 37.32 लाख से अधिक की वसूली...

राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाए गए 293 मामले
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाSat, 08 Sep 2018 09:13 PM
ऐप पर पढ़ें

व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। शिविर में गठित चार बेंचों में कुल 293 मामले का निपटारा करते हुए कुल 37.32 लाख से अधिक की वसूली हुई। शिविर का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर फैमिली जज नलिन कुमार, एसडीजेएम प्रताप चन्द्र, जेएम वन मनीष कुमार मिश्रा, बार एसोसिएशन अध्यक्ष विजय सिंह, सचिव राघवेन्द्र नाथ पांडे एवं एसपी किशोर कौशल ने उपस्थित थे। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्राधिकार अध्यक्ष सिंह ने कहा कि वादकारियों से लोक अदालत के माध्यम से आपसी सुलह—समझौता के आधार पर अधिक—से—अधिक वादों का निपटारा करने की अपील किया। उन्होंने कहा कि अदालत के माध्यम से समय और खर्च में बचत होती है। अधिवक्ताओं से सहयोग का अपील किया। एसोसिएसन अध्यक्ष विजय सिंह ने वादकारियों से आपसी समझौता के आधार पर वादों के निष्पादन करने की अपील किया। प्राधिकार सचिव निशांत कुमार ने बताया कि तीन बेचों के गठन में 293 मामले को आपसी समझौता के आधार पर निपटारा करते हुए 37.32 लाख से अधिक की वसूली हुई। गठित बेंच नंबर एक में फैमिली जज नलीन कुमार, अदालत सदस्य सत्येन्द्र कुमार सिंह एवं अधिवक्ता भीम प्रसाद मंडल के न्यायालय ने तीन वादों का निपटारा किया। बेंच नंबर दो एडीजे वन कमल नयन पांडेय, अदालत सदस्य घनश्याम प्रसाद साह एवं अधिवक्ता अनिता मंडल के अदालत ने आपसी सुलह के आधार पर चार मामले का निपटारा करते हुए 7.25 लाख रूपये का वसूली की। बेंच नंबर तीन में एसीजेएम देवाशीष महोपात्रा, अधिवक्ता शिव शंकर पांडेय एवं अधिवक्ता सिकंदर मंडल के अदालत कुल 219 वादों में आपसी समझौता के आधार पर निपटारा करते हुए 20,90,481रूपये वसूली हुई। बेंच नंबर चार में एसडीजेएम प्रताप चन्द्र, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू, अधिवक्ता संगीता कुमारी के अदालत ने कुल 67 वादों में आपसी समझौता के आधार पर निपटारा करते हुए 9,16,610रूपये की वसूली की। साथ ही प्राधिकार सचिव कुमार ने बताया कि अदालत के माध्यम से तीन बिछुड़े दंपति को मिलाया गया। जिसे प्राधिकार अध्यक्ष सिंह ने जोड़े दपंति को सुखम दांपत्य जीवन व्यतीत करने का आशीर्वाद दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें