ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकादुमका में राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाए गए 251 वाद

दुमका में राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाए गए 251 वाद

राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर का आयोजन शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया। लोक अदालत जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम कमल नयन पांडेय की अध्यक्षता में हुई। कुटुम्ब न्यायालय के न्यायाधीश नलिन...

दुमका में राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाए गए 251 वाद
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाSun, 09 Dec 2018 02:02 AM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर का आयोजन शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया। लोक अदालत जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम कमल नयन पांडेय की अध्यक्षता में हुई। कुटुम्ब न्यायालय के न्यायाधीश नलिन कुमार, डीजे टू पवन कुमार, डीजे-4 तौफीकुल हसन, जेएम वन बंकिमचंद्र चटर्जी, अधिवक्ता संघ सचिव राघवेन्द्र पांडेय उपस्थित थे। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए डीजे वन श्री पांडेय ने कहा कि कोर्ट कचहरी सहित स्थानीय अधिवक्ताओं से बचने की सलाह दी। उन्होंने पंचायत स्तर पर ही आपसी सुलह-समझौता से विवादों का निपटारा को प्रेरित किया। फैमिली जज श्री कुमार ने अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक वादों का निष्पादन में सहयोग की अपील अधिवक्ताओं से किया। उन्होंने अधिवक्ताओं को अधिक से अधिक त्वरित न्याय दिलाने का अपील किया। जिससे लोगों का भरोसा न्यायिक प्रक्रिया पर बढ़ सके। अधिवक्ता संघ सचिव ने लोक अदालत के माध्यम से वादों के निष्पादन में समय और खर्च का बचत बताया। वादों के निष्पादन की जानकारी देते हुए प्राधिकार प्रभारी सचिव सह जेएम वन मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि गठित चार बेंचों के न्यायालय में 251 वादों का निपटारा करते हुए 42,50,557 रूपये की वसूली हुई। गठित प्रथम बेंच में फैमिली जज नलिन कुमार, अधिवक्ता भीम प्रसाद मंडल एवं शर्मिला सिन्हा के न्यायालय में दो वादों का निष्पादन आपसी सुलह के आधार पर हुई। बेंच नंबर दो में डीजे-4तौफिकुल हसन, अधिवक्ता नीलकंड झा एवं अमर कुमार मंडल के न्यायालय ने चार वादों में सुलह करते हुए 9,83,763 रूपये की वसूली की। बेंच नंबर तीन में डीजे टू पवन कुमार, अधिवक्ता बमशंकर मिश्रा एवं किंकर मिश्रा के न्यायालय ने आपसी समझौता के आधार पर 41 वादों का निष्पादन करते हुए 8,88,500 रूपये की वसूली की। बेंच नंबर फोर में जेएम वन बंकिमचंद्र चटर्जी, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू एवं अधिवक्ता किरण तिवारी के न्यायालय में 204 मामलें में सुलह करते हुए 23,78,294 रूपये की वसूली हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें