ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकाभादो मेला में 25 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा की पूजा-अर्चना

भादो मेला में 25 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा की पूजा-अर्चना

भादो मेला में भी प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा फौजदारी नाथ के दरबार पहुंचकर अपनी हाजिरी लगा रहे हैं। श्रद्धालुओं की संख्या का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि श्रद्धालुओं की कतार...

भादो मेला में 25 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा की पूजा-अर्चना
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाSat, 08 Sep 2018 09:19 PM
ऐप पर पढ़ें

भादो मेला में भी प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा फौजदारी नाथ के दरबार पहुंचकर अपनी हाजिरी लगा रहे हैं। श्रद्धालुओं की संख्या का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि श्रद्धालुओं की कतार शिवगंगा तक पहुंच जा रही है। शनिवार को 25,555 श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना किया। श्रद्धालू कतारबद्ध होकर सुगमतापूर्वक बाबा पर जलार्पण कर रहे हैं। सावन की तरह भादो माह में भी बासुकीनाथ धाम हर हर महादेव और बोल बम से गुंजयमान है। श्रद्धालूओं की तादाद को देखते हुए भादो माह में भी सुरक्षा कर्मी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। श्रद्धालूओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए भादो माह भी मंदिर के सिंह द्वार पर जरूरी दवाइयों के साथ स्वास्थ्य कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जहां प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालू पहुंच रहे हैं। भादो माह में भी प्रत्येक दिन श्रद्धालू शीघ्रदर्शनम् कूपन कटाकर भी बाबा पर जलार्पण कर रहे हैं। श्रद्धालूओं की तादाद को देखते हुए जिला प्रशासन सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा श्रद्धालुओं के लिए भादो माह में भी नि:शुल्क आवासन केंद्र की भी व्यवस्था की गई है। दान किए गए राशि की गणना के उपरांत अन्य स्त्रोत से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल राशि 59,819 रही, जिसमें गोलक से 53,470 एवं अन्य स्रोत से 6,349 प्राप्त हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें