जंगल से 20 बोटा साखूआ का लकड़ी पकड़ कर किया जब्त
लकड़ी माफिया पर शिकांजा कसते हुए वन विभाग की टीम ने गोपीकान्दर थाना के कलाईपूरा जंगल से 20 बोटा साखूआ का लकड़ी पकड़ कर जप्त कर लिया गया...

लकड़ी माफिया पर शिकांजा कसते हुए वन विभाग की टीम ने गोपीकान्दर थाना के कलाईपूरा जंगल से 20 बोटा साखूआ का लकड़ी पकड़ कर जप्त कर लिया गया है। वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि कलाईपूरा जंगल में लकड़ी माफिया अवैध रूप से लकड़ी काटकर जमा किया गया है। शनिवार की शाम लकड़ी माफिया जैसे ही पिकअप वाहन में लदा कर पश्चिम बंगाल ले जा रही थी कि घात लगाकर वन विभाग की टीम ने धर दबोचा। अंधेरा का फायदा उठाते हुए लकड़ी माफिया वाहन छोड़कर जंगल की ओर फरार हो गये। वन विभाग की टीम ने जप्त लकड़ी लदा पिकअप वाहन को वन परिसर दुर्गापुर में ले जाकर रखा गया है। लकड़ी माफिया के खिलाफ आगे की करवाई की प्रक्रिया चल रही है। वन विभाग की गस्ती दल में वन रकच्छी सुब्रेन हांसदा, सनत मरांडी एवं अरबिन्द हांसदा शामिल थे।
