ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकाजंगल से 20 बोटा साखूआ का लकड़ी पकड़ कर किया जब्त

जंगल से 20 बोटा साखूआ का लकड़ी पकड़ कर किया जब्त

लकड़ी माफिया पर शिकांजा कसते हुए वन विभाग की टीम ने गोपीकान्दर थाना के कलाईपूरा जंगल से 20 बोटा साखूआ का लकड़ी पकड़ कर जप्त कर लिया गया...

जंगल से 20 बोटा साखूआ का लकड़ी पकड़ कर किया जब्त
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,दुमकाMon, 13 Nov 2023 05:15 PM
ऐप पर पढ़ें

लकड़ी माफिया पर शिकांजा कसते हुए वन विभाग की टीम ने गोपीकान्दर थाना के कलाईपूरा जंगल से 20 बोटा साखूआ का लकड़ी पकड़ कर जप्त कर लिया गया है। वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि कलाईपूरा जंगल में लकड़ी माफिया अवैध रूप से लकड़ी काटकर जमा किया गया है। शनिवार की शाम लकड़ी माफिया जैसे ही पिकअप वाहन में लदा कर पश्चिम बंगाल ले जा रही थी कि घात लगाकर वन विभाग की टीम ने धर दबोचा। अंधेरा का फायदा उठाते हुए लकड़ी माफिया वाहन छोड़कर जंगल की ओर फरार हो गये। वन विभाग की टीम ने जप्त लकड़ी लदा पिकअप वाहन को वन परिसर दुर्गापुर में ले जाकर रखा गया है। लकड़ी माफिया के खिलाफ आगे की करवाई की प्रक्रिया चल रही है। वन विभाग की गस्ती दल में वन रकच्छी सुब्रेन हांसदा, सनत मरांडी एवं अरबिन्द हांसदा शामिल थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें