ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकाशिकारीपाड़ा में 14 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

शिकारीपाड़ा में 14 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

शिकारीपाड़ा में 14 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर की खुदकुशीशिकारीपाड़ा में 14 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर की...

शिकारीपाड़ा में 14 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाFri, 15 Jan 2021 03:26 AM
ऐप पर पढ़ें

शिकारीपाड़ा में 14 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

शिकारीपाड़ा। 14 वर्षीय किशोर शालू मरांडी ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। यह घटना बुधवार को देर शाम में शिकारीपाड़ा के कौआमहल गांव में हुई। घटना की सूचना परिजनों को सुबह में मिली और तुरंत शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस को सूचित किया। किशोर शालू उर्फ सोनू मरांडी के मां और पिता की कई वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी। वह अपनी छोटी बहन के साथ घर में रहता करता था। किशोर की बुआ सोलबिना मरांडी 10 किलोमीटर दूर कुरुमटांड़ में रहता करती है। वह अक्सर दोनों बच्चों को देखा करती थी। किशोर की जमीन पर किसी का क्रेशर चलता है। क्रेशर के किराए से ही उसका खर्च चलता था। किशोर को नशे की लत लग गई थी। नशा का सेवन करने पर वह तनाव में रहने लगा था। बुधवार को उसने फांसी लगाकर जान दे दी। शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर डीएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को शव को सौंप दिया गया। थाना प्रभारी संजय सुमन ने बताया कि मौत का कारण नशा हो सकता है। जेब से नशा करने के दो पैकेट मिले हैं। बुआ के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है। बता दें कि 14 से 20 वर्ष तक के युवक के नशे का लत काफी लग चुका है। बाजार में नशीली पदार्थ आसानी से मिल जाया करता है। मेडिकल दुकानों में बेरोकटोक नशीली पदार्थो को बेचा जाता है,पर विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। ऐसे में छोटे-छोटे बच्चे नशे के गिरफ्त में फंसते जा रहे है। जिस उम्र में बच्चों को पढ़ाई-लिखाई करनी चाहिए था,उस उम्र में नशा का सेवन करते नजर आते है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें