Hindi Newsझारखंड न्यूज़displeasure of jharkhands para teachers continues rejected increase of rs 2000 in honorarium

झारखंड के पारा शिक्षकों की नाराजगी बरकरार, मानदेय में 2000 रुपए की बढ़ोतरी को ठुकराया

  • शिक्षा मंत्री वैद्यनाथ राम ने वार्ता के दौरान सरकार की ओर से तत्काल 2000 मानदेय वृद्धि किये जाने की बात कही। पारा शिक्षकों ने इससे इनकार कर दिया और पांच से छह हजार बढ़ोतरी किये जाने पर अड़े रहे।

Devesh Mishra हिन्दुस्तान, रांचीThu, 15 Aug 2024 03:01 AM
हमें फॉलो करें

झारखंड के पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापकों) ने 2000 रुपये मानदेय बढ़ोतरी के शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। पारा शिक्षक वेतनमान के समतुल्य मानेदय (करीब छह हजार रुपये) बढ़ाने की मांग पर अड़े हैं। शिक्षा मंत्री वैद्यनाथ राम की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों और पारा शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल के बीच हुई। वार्ता में मानदेय बढ़ोतरी पर अंतिम सहमति नहीं बन सकी। अब रक्षाबंधन के बाद फिर से वार्ता होगी और मानदेय बढ़ोतरी पर मंथन होगा।

शिक्षा मंत्री वैद्यनाथ राम ने वार्ता के दौरान सरकार की ओर से तत्काल 2000 मानदेय वृद्धि किये जाने की बात कही। पारा शिक्षकों ने इससे इनकार कर दिया और पांच से छह हजार बढ़ोतरी किये जाने पर अड़े रहे। वहीं, सहायक अध्यापकों का सेवाकाल 62 वर्ष करने पर मुख्यमंत्री की सहमति के बाद विचार किया जायेगा।

वेतनमान के समतुल्य मानदेय पर विचार करें : झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के राज्य प्रतिनिधि सिद्दीक शेख ने कहा कि सरकार ने वेतनमान के वादे को भुला दिया। समझौते के अनुरूप ईपीएफ का लाभ देना था, उससे भी मुकर गई। सरकार के समक्ष वेतनमान देने में किसी प्रकार की अड़चन है तो कम से कम वेतनमान के समतुल्य मानदेय पर विचार करना चाहिए। बैठक में विधायक सुदिव्य कुमार सोनु, विधायक नमन नक्सल कोंगाड़ी, शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह, जेईपीसी के एसपीडी आदित्य रंजन, प्रशासी पदाधिकारी सच्चिदानंद तिग्गा, ममता लाकड़ा और झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के बिनोद बिहारी महतो, संजय कुमार दुबे, ऋषिकेश पाठक, सिद्दीक शेख, बिनोद तिवारी, प्रद्युमन कुमार सिंह, विकास कुमार चौधरी, सुमन सिंह, निरंजन कुमार डे, बेलाल अहमद, भागवत तिवारी, शकील अहमद, सुशील कुमार, वीरेंद्र कुमार राय मुख्य रूप से उपस्थित थे।

यह भी पढ़िए: कस्तूरबा की पांच छात्राएं राष्ट्रपति को बांधेंगी राखी

रक्षाबंधन के मौके पर धनबाद की पांच बेटियां राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। ये लड़कियां राष्ट्रपति को राखी बांधेंगी। यह पहला मौका है, जब राष्ट्रपति भवन में रक्षाबंधन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए धनबाद की बेटियों का चयन किया गया है। चयनित छात्राओं में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बलियापुर की पायल कुमारी, लवली कुमारी, गुड़िया कुमारी व सुमति कुमारी, राजश्री कुमारी शामिल हैं। इन छात्राओं के साथ शिक्षिका रीता कुमारी भी राष्ट्रपति भवन भी जा रही हैं। उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल से सिर्फ धनबाद कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बलियापुर की चार छात्राओं का चयन हुआ है। 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें