आईआईटी पहुंचे जम्मू-कश्मीर के 125 युवाओं ने देखा लैब
धनबाद में वतन को जानो-यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जम्मू-कश्मीर के 125 छात्र आईआईटी आईएसएम पहुंचे। उन्होंने अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं का दौरा किया और खनन प्रौद्योगिकी के नवाचारों के बारे में जानकारी...

धनबाद, मुख्य संवाददाता वतन को जानो-यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत धनबाद पहुंचे जम्मू-कश्मीर के 125 छात्र-छात्राओं ने सोमवार को आईआईटी आईएसएम धनबाद पहुंचे। आईआईटी में स्वागत किया गया। जम्मू और कश्मीर के छह अलग-अलग जिलों के युवा एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना के तहत छात्र-छात्राओं ने तीन घंटे का समय बिताया। इस दौरान अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं को देखा।
खनन प्रौद्योगिकी नवाचार केंद्र टैक्समिन, वर्चुअल रियलिटी लैब और सैंडविक माइनिंग जैसी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। युवाओं ने कहा कि यहां आकर काफी कुछ सीखने का मौका मिला। अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर सीईओ आकांशा सिन्हा, सोमेलिया चौधरी, देबाशीष चटर्जी समेत अन्य सक्रिय रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।