ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादजुआ में हारने पर युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान

जुआ में हारने पर युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान

हरिहरपुर के चैता गांव का रहना वाला था गणेश मंडल कई टुकड़ों में बंटा शव

जुआ में हारने पर युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,धनबादMon, 20 Nov 2023 07:56 PM
ऐप पर पढ़ें

गोमो, प्रतिनिधि। हरिहरपुर थाना क्षेत्र के चैता गांव के एक युवक ने शनिवार दोपहर जुआ में हार के बाद ट्रेन के कूदकर आत्महत्या कर ली। अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से शव क्षत विक्षत हो गया था। युवक चैता गांव निवासी मदन मंडल का बेटा गणेश मंडल (25) वर्ष के रूप में पहचान हुई है। जानकारी के अनुसार मदन मंडल का बेटा गणेश मंडल (25 वर्ष) का शव गोमो तथा तेलो रेलवे स्टेशन के बीच तीन नंबर फाटक के निकट रेल लाइन पर मिला था। घटना की सूचना पर परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे। शव कई टुकड़ों में बंटा था। शव देखकर परिजन मौके पर ही दहाड़ मारकर रोने लगे। परिजनों तथा ग्रामीणों की मदद से रेलवे ट्रैक से शव उठाकर परिजन ले गए और अंतिम संस्कार कर दिया। चैता मुखिया प्रतिनिधि लालचंद महतो ने बताया कि गणेश मंडल जुआ में करीब 12 हजार रुपया हार गया था। इस सदमे से ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। ज्ञात हो शनिवार सुबह गणेश मंडल सभी लोगों से मिला था। फिर गांव से करीब दो किलोमीटर दूर एकांत जगह पर जाकर शराब पी और गोमो की ओर से आ रही किसी ट्रेन के आगे कूद गया। वह शादीशुदा था। दो छोटे छोटे बच्चे भी हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें