ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादसंजोत के साथ शुरू हुई मां मानसा की पूजा

संजोत के साथ शुरू हुई मां मानसा की पूजा

संजोत (नहाय खाय) के साथ शनिवार से मनसा पूजा की शुरुआत हो गई। तीन दिवसीय पूजा के लिए शनिवार को संजोत के साथ मां का आह्वान किया...

संजोत के साथ शुरू हुई मां मानसा की पूजा
हिन्दुस्तान टीम,धनबादSun, 18 Aug 2019 02:38 AM
ऐप पर पढ़ें

संजोत (नहाय खाय) के साथ शनिवार से मनसा पूजा की शुरुआत हो गई। तीन दिवसीय पूजा के लिए शनिवार को संजोत के साथ मां का आह्वान किया गया। रविवार को मनसा माता की प्रतिमा व कलश स्थापना (जलभरनी) के साथ पूजा होगी। इस वर्ष भी शहर के धैया, बरटांड़ बस्ती, सरायढेला सहित अन्य स्थानों पर माता की प्रतिमा स्थापित की गई है। रविवार को उपवास रखकर भक्त कलश के लिए तालाब से जल भरकर लाएंगे। कलश स्थापना के साथ विधि-विधान से पूजा की जाएगी। रात्रि में निशा पूजा का आयोजन होगा। सरायढेला श्री मनसा पूजा समिति के सचिव अजय दास ने बताया कि प्रत्येक वर्ष कि तरह इस बार भी सरायढेला थाना मोड़ के पास प्रतिमा स्थापित की गई है। यहां पूजा का 54वां वर्ष है। इसके लिए पूरी तैयारी की गई है। रविवार को 200 भक्त तालाब से परंपरागत ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते-गाते जल लाएंगे। सोमवार को पारण होगी, उसी दिन बली की भी प्रथा है। मंगलवार को धूमधाम से प्रतिमा का विर्सजन किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें