Women Protest Against Illegal Coal Mining in Angarpathra महिलाओं ने मुहाना बंद कराने को लेकर सीआईएसएफ कैम्प का किया घेराव , Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsWomen Protest Against Illegal Coal Mining in Angarpathra

महिलाओं ने मुहाना बंद कराने को लेकर सीआईएसएफ कैम्प का किया घेराव

अंगारपथरा ओपी क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ महिलाओं का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी रहा। महिलाओं ने कोयले के अवैध उत्खनन स्थल का घेराव किया और बीसीसीएल प्रबंधन, ओपी पुलिस व सीआईएसएफ के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 30 Dec 2024 01:20 AM
share Share
Follow Us on
महिलाओं ने मुहाना बंद कराने को लेकर सीआईएसएफ कैम्प का किया घेराव

सिजुआ, प्रतिनिधि। अंगारपथरा ओपी क्षेत्र में चल रहे अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ महिलाओं का आंदोलन रविवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। अंगारपथरा कांटा पहाड़ी परियोजना में अवैध रूप से चल रहे कोयले के उत्खनन स्थल की सही ढंग से भराई नहीं होने पर रविवार को महिलाओं ने काफी बवाल काटा। एकजुट होकर सभी महिलाओं ने रोष में आकर अंगारपथरा स्थित कतरास एरिया के सीआईएसएफ कैंप का घेराव किया। बीते शुक्रवार से स्थानीय महिलाओं ने अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को भी अंगारपथरा कांटा पहाड़ी रोड में बैठक कर मुंहाने की भराई को लेकर ओपी पुलिस, प्रबंधन व सीआईएसएफ को काफी फजीहत की थी। महिलाओं ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन, स्थानीय ओपी पुलिस व सीआईएसएफ जवानों के द्वारा कोताही बरतने के कारण ही आज अवैध कोयला धंधेबाजों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। महिलाओं ने प्रबंधन की ढुलमुल नीति के खिलाफ नारेबाजी भी की। कहा कि शीघ्र अवैध मुंहाने की भराई कराया जाए अन्यथा कतरास-धनबाद मार्ग को जाम कर दिया जाएगा। एक घंटे बाद बल के इंस्पेक्टर गोपाल भगत पहुंचे और महिलाओं से चार घंटे की मोहलत मांगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि तीन बजे संध्या तक कोलियरी प्रबंधन से पेलोडर व ओबीआर व्यवस्था लेकर शीघ्र भराई कराया जाएगा। बताया जाता है कि अंगारपथरा कांटा पहाड़ी कॉलोनी की महिलाओं ने कॉलोनी के बगल में स्थित परियोजना से अवैध कोयले की कटाई को लेकर आंदोलन का शंखनाद कर दिया है। आरोप लगाया कि कॉलोनी के बगल में परियोजना होने के कारण किसी भी वक्त अप्रिय घटना होने की संभावना बनी रहती है। इस दिशा में ओपी पुलिस, बीसीसीएल प्रबंधन व सीआईएसएफ पूरी तरह से मूकदर्शक बने हुए हैं। धंधेबाजों के द्वारा महिलाओं को धमकी भी दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।