पानी नही मिलने से आक्रोशित महिलाओं ने हाजिरी व बिजली घर में जड़ा ताला
पाथरडीह 6 नंबर बंगाली कोठी की महिलाओं ने पानी की मांग को लेकर बिजली घर और कोलियरी के हाजरी घर में ताला जड़ दिया। स्थानीय लोगों ने पीओ अनिल कुमार पर आरोप लगाए कि पानी की समस्या को हल नहीं किया गया।...

चासनाला, प्रतिनिधि। पानी की मांग को लेकर पाथरडीह 6 नंबर बंगाली कोठी की महिलाओं ने शनिवार की सुबह बीसीसीएल के बंगाली कोठी स्थित बिजली घर व पाथरडीह कोलियरी के हाजरी घर में ताला जड़ दिया। इस दौरान पीओ अनिल कुमार पर आरोप लगाए। वही स्थानीय सुमित्रा देवी ने बताया की लगभग 6 महीने से क्षेत्र में पानी की भारी किल्लत से जनता परेशान हैं। जिसे लेकर कई बार महिलाओं ने पीओ अनिल कुमार से मिल पानी की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। परन्तु प्रबंधन की कानों में जूं तक नही रेंग रहा। पूर्व में पीओ ने जल्द मोटर रिपेयरिंग कर लगवाने तथा जबतक मोटर नही बनता तबतक टैंकर से पानी देने की लिखित रूप से बात कही थी।
जिसके बाद केवल दो बार टैंकर भेजा गया और फिर बंद कर दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रबंधन ने एक सप्ताह का समय मांगा गया था फिर भी समस्या का समाधान नहीं हो सका। अंततः महिलाओं द्वारा ताला जड़ दिया गया। वही ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के समझाने पर ताला खोल दिया गया है। जहां कर्मियों ने आश्वासन दिया कि जल्द पानी खोल दिया जाएगा जिसके बाद महिलाएं शांत हुई और वापस अपने घर गई। मौके पर सुमित्रा देवी, रेणु देवी, उषा देवी, संध्या देवी के अलावे दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




