ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादपत्नी व बेटी के पेट व छाती पर वार कर की थी हत्या

पत्नी व बेटी के पेट व छाती पर वार कर की थी हत्या

जोड़ापोखर बरारी एक नंबर काली मंदिर के समीप एक घर से मिले पति-पत्नी और बच्ची की मौत की गुत्थी सुलझ गई...

पत्नी व बेटी के पेट व छाती पर वार कर की थी हत्या
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,धनबादTue, 26 May 2020 02:45 AM
ऐप पर पढ़ें

जोड़ापोखर बरारी एक नंबर काली मंदिर के समीप एक घर से मिले पति-पत्नी और बच्ची की मौत की गुत्थी सुलझ गई है। पोस्टमार्टम में पुष्टि हुई है कि शहादत की मौत फंदे से लटकने से हुई थी। जबकि उसकी पत्नी अफसाना खातुन के पेट पर धारदार हथियार से वार कर उसे मौत के नींद सुलाया गया था। वहीं 13 माह की खुशबू के छाती पर धारदार हथियार के जख्म मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि शहादत ने बहुत ही बेरहमी से पत्नी और पुत्री की हत्या की और बाद में खुद फंदे से झूल गया। तीनों की मौत 72 घंटे से अधिक देर पहले हो चुकी थी। उनके शव डिकंपोज हो चुके थे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े