नए डीएसई का स्वागत और पुराने को दी गई विदाई
झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड इम्पलॉई फेडरेशन (झारोटेफ़) की ओर से शिक्षा पदाधिकारियों की विदाई एवं स्वागत समारोह का आयोजन आमंत्रण रिसोर्ट धैया में किया...
धनबाद, प्रमुख संवाददाता
झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड इम्पलॉई फेडरेशन (झारोटेफ़) की ओर से शिक्षा पदाधिकारियों की विदाई एवं स्वागत समारोह का आयोजन आमंत्रण रिसोर्ट धैया में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डीईओ निशु कुमारी, डीएसई आयुष कुमार, निवर्तमान डीएसई भूतनाथ रजवार ने की। कार्यक्रम में नए डीएसई आयुष कुमार का स्वागत और नवर्तमान डीएसई भूतनाथ रजवार को विदाई दी गई।
स्वागत संबोधन जिलाध्यक्ष जय होरो ने किया। प्रदेश महासचिव उज्ज्वल तिवारी, उप महासचिव ब्रजेश भट्ट, जिला सचिव राकेश कुमार, प्रमोद सिंह चौधरी ने संबोधित किया। शिप्रा डांस अकादमी के छात्रों ने नाट्य-नृत्य का मंचन किया गया। समापन संबोधन संध्या रानी, मंच संचालन प्रियंका अग्रवाल एवं श्वेता अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम सफल बनाने में ब्रजभूषण पांडेय, संजय गिरि, इकबाल, हरेंद्र गुप्ता, पूजा प्रियदर्शिनी, स्वप्ना तिवारी, प्रवीण कुमारी, विनीता झा, सुधांशु, अविनाश, लक्ष्मी नारायण ,दीपक, विजय, विकास कुमार, कौशलेंद्र, गौतम सहाय की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।