ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादजीवन ज्योति स्कूल में विदेशी मेहमानों का स्वागत

जीवन ज्योति स्कूल में विदेशी मेहमानों का स्वागत

विशेष विद्यालय जीवन ज्योति धनबाद में बुधवार को बच्चों ने विदेशी मेहमानों का जोरदार स्वागत किया। लंदन से मैकेनिकल इंजीनियरिंग के दो स्टूडेंट चार्लोट पैनी व एलेनोर हैमेट बुधवार को जीवन ज्योति विद्यालय...

जीवन ज्योति स्कूल में विदेशी मेहमानों का स्वागत
हिन्दुस्तान टीम,धनबादThu, 20 Jul 2017 01:39 AM
ऐप पर पढ़ें

विशेष विद्यालय जीवन ज्योति धनबाद में बुधवार को बच्चों ने विदेशी मेहमानों का जोरदार स्वागत किया। लंदन से मैकेनिकल इंजीनियरिंग के दो स्टूडेंट चार्लोट पैनी व एलेनोर हैमेट बुधवार को जीवन ज्योति विद्यालय पहुंची। दोनों ने स्कूल में आयोजित विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया। विशेष बच्चों की शिक्षा के बारे में जानकारी ली। बच्चों के साथ स्कूल में संचालित वोकेशनल ट्रेनिग के तहत कैंडल,अगरबत्ती, आर्टिफिशियल फ्लावर बनाना सीखा। चार्लोट एवं एलेनोर ने कहा कि वो दोनों जयपुर लिंब पर रिसर्च कर रहे है। यह आकर काफी अच्छा लगा। बच्चों से काफी कुछ सीखने का मौका मिला। प्राचार्या अपर्णा दास ने विद्यालय में संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी। बच्चों ने इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में संदीप नारंग, पार्था सिन्हा (अध्यक्ष, रोटरी क्लब), पलोमी सिन्हा, समेत अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें