ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादमेमको व सरायढेला में जलापूर्ति पाइप क्षतिग्रस्त

मेमको व सरायढेला में जलापूर्ति पाइप क्षतिग्रस्त

सड़क चौड़ीकरण और बिजली का केबल बिछाने के दौरान आए दिन जलापूर्ति पाइप क्षतिग्रस्त हो रही...

मेमको व सरायढेला में जलापूर्ति पाइप क्षतिग्रस्त
हिन्दुस्तान टीम,धनबादTue, 10 Dec 2019 02:58 AM
ऐप पर पढ़ें

सड़क चौड़ीकरण और बिजली का केबल बिछाने के दौरान आए दिन जलापूर्ति पाइप क्षतिग्रस्त हो रही है। सोमवार को आठ लेन सड़क निर्माण के दौरान असर्फी अस्पताल के समीप, मेमको मोड़ और सरायढेला पेट्रोल पंप के पास जलापूर्ति पाइप क्षतिग्रस्त हो गयी। इससे सड़क पर पानी हजारों लीटर बहने लगा। पानी की धार इतनी तेज थी कि राहगीरों को भी पैदल चलने में काफी परेशानी हुई। इसकी सूचना लोगों ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को दी। मौके पर जेई डीएन महतो पहुंचे। पाइप की मरम्मत जल्द कराने का निर्देश दिया। वहीं जलापूर्ति पाइप फटने से स्टील गेट और भूली क्षेत्र में जलापूर्ति ठप रही। 40 हजार से अधिक लोगों को पानी नहीं मिला।

रविवार को भी एक निजी मोबाइल कंपनी ने केबल बिछाने के दौरान आईआईटी आईएसएम के हेल्थ सेंटर के पास जलापूर्ति पाइप का शेड उखाड़ दिया था, जिससे आठ जलमीनार क्षेत्रों में पानी नहीं पहुंचा। लाखों लोग सप्लाई पानी से वंचित रह गए। हालांकि विभाग ने देर रात पाइप की मरम्मत करा दी। सोमवार की सुबह पहले चरण में सभी जगहों पर जलापूर्ति कर दी गई। जूनियर इंजीनियर डीएन महतो कहा कि क्षेत्रों में कार्य करने के दौरान कोई भी कंपनी विभाग से संपर्क नहीं करती है, जिसके कारण इस तरह की घट रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें