Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsWater Supply Disruption in Dhanbad Three Water Towers Affected
90 हजार से अधिक लोगों को नहीं मिला सप्लाई पानी

90 हजार से अधिक लोगों को नहीं मिला सप्लाई पानी

संक्षेप: तीन जलमीनार से आपूर्ति बाधित रही धनबाद,कार्यालय संवाददाता लगातार दूसरे दिन भूदा जलमीनार से

Sun, 7 Sep 2025 06:42 PMNewswrap हिन्दुस्तान, धनबाद
share Share
Follow Us on

तीन जलमीनार से आपूर्ति बाधित रही धनबाद,कार्यालय संवाददाता लगातार दूसरे दिन भूदा जलमीनार से आपूर्ति बाधित रही। इससे लोगों की परेशानी पूरी तरह से बढ़ गया है। रविवार को कुल तीन जलमीनार से आपूर्ति बाधित रही। इससे 90 हजार से अधिक लोगों को सप्लाई पानी नहीं मिला। क्षेत्र में बिजली विभाग भी मेंटेनेंस को लेकर दिनभर बिजली काट रही है। ऐसे में सप्लाई पानी बाधित होने से लोगों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग कॉल सेंटर का कहना है कि भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी कम होने के कारण भूदा,भूली और मेमको जलमीनार नहीं भर सका।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इस कारण क्षेत्र में आपूर्ति बाधित रही। देर रात तक इन जलमीनारों में पानी भरकर सोमवार को आपूर्ति की जाएगी। इससे लोगों को राहत मिलेगी।