Violent Clash Over Shop Dispute at Katra s Ma Lillori Temple दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, चार चोटिल, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsViolent Clash Over Shop Dispute at Katra s Ma Lillori Temple

दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, चार चोटिल

कतरास के मां लिलोरी मंदिर के पास कतरी नदी किनारे सरकारी जमीन पर दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। विशाल महतो और अजय महतो के बीच विवाद हुआ, जिसमें चार लोग घायल हो गए। विशाल का कहना है कि यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 30 Dec 2024 01:18 AM
share Share
Follow Us on
दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, चार चोटिल

कतरास, प्रतिनिधि। कतरास के प्रसिद्ध मां लिलोरी मंदिर स्थित कतरी नदी किनारे सरकारी जमीन पर दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें चार लोग चोटिल हो गए। बताया जाता है कि एक पक्ष के विशाल महतो व दूसरे पक्ष के अजय महतो के बीच मारपीट हुई है। जिसमें दोनों पक्ष के चार लोग चोटिल हुए हैं। विशाल महतो ने कहा कि उनके परिजन वर्षों से उक्त स्थान में बलि का पाठा बनाने का काम करते आ रहे हैं। जहां अजय व उसके शागिर्दों ने मेरा खूंटाबली उखाड़कर फेंक दिया, जबकि अजय का कहना था कि जहा महिलाएं स्नान करती है, वहां मांस बनाकर उसके कचड़ा फेंका जाता है। सफाई का कार्य कराने का काम कर रहे थे। इस मामले में एक पक्ष ने कतरास पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। विशाल ने शिकायत में कहा है कि मेरे बाप-दादा भी यहीं काम कर जीविका चलाया करते थे। यह हमारे परिवार का पुस्तैनी कारोबार है। आज सुबह 8 बजे लाठी डंडा के साथ झींझी पहाड़ी के पन्द्रह युवक कार्य स्थल पर आकर गाली गलौज करने लगे। उन लोगों ने हम‌लोगों द्वारा झोपड़ीनुमा दुकान को उखाड़कर फेंक दिए। इस संबंध में कतरास थाना प्रभारी असित सिंह ने बताया कि लिखित शिकायत मिली है, जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।