ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादनियोजन और मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रोका टासरा का ओबी डंपिग

नियोजन और मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रोका टासरा का ओबी डंपिग

सिन्दरी के रोहड़ाबांध मौजा के ग्रामीण रैयतों ने जमीन के बदले नियोजन और मुआवजा की मांग को लेकर बुधवार की सुबह से सेल टासरा प्रोजेक्ट का ओबी डंपिंग का...

नियोजन और मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रोका टासरा का ओबी डंपिग
हिन्दुस्तान टीम,धनबादWed, 01 Dec 2021 02:20 PM
ऐप पर पढ़ें

सिन्दरी के रोहड़ाबांध मौजा के ग्रामीण रैयतों ने जमीन के बदले नियोजन और मुआवजा की मांग को लेकर बुधवार की सुबह से सेल टासरा प्रोजेक्ट का ओबी डंपिंग का कार्य ठप करा दिया है। आन्दोलन का नेतृत्व कर रहे मासस नेता अनिल सिंह एवं जीतू सिंह ने कहाकि जबतक सेल प्रबंधन उकी मांगों को पूरा नही करेगा तबतक आन्दोलन जारी रहेगा। बताया कि रोहड़ाबांध मौजा का 7 एकड़ 85 डिसमिल लगभग बीसीसीएल ने 1975-76 में अधिग्रहण किया था। उस समय नियोजन और मुआवजा देने की सहमती बनी थी। लेकिन बीसीसीएल ने एक भी रैयतों को नियोजन नही दिया। हालांकि रैयतों मुआवजा मिला था। उसमें से 57 डिसमिल का मुआवजा नही मिला है। फिर बीसीसीएल ने सेल को जमीन हस्ताक्षर कर दे दिया। सेल प्रबंधन ने भी अभी तक रैयतों को उक्त भू खण्ड के बदले मुआवजा नही दिया है। ग्रामीण नियोजन और बकाया मुआवजा को लेकर लगातार आंदोलन करते आ रहे है। लेकिन सेल प्रबंधन सिर्फ आश्वासन का घूट पिला रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें