मांगों को लेकर हर्ल गेट पर ग्रामीणों ने दिया धरना
सिंदरी। रैयत, विस्थापित एवं ग्रामीण मजदूर संघ ने शुक्रवार को हर्ल प्रोजेक्ट के मुख्य प्रवेश द्वार पर धरना...

सिंदरी। रैयत, विस्थापित एवं ग्रामीण मजदूर संघ ने शुक्रवार को हर्ल प्रोजेक्ट के मुख्य प्रवेश द्वार पर धरना दिया। 15 मौजा के वंशजों को रोजगार में प्राथमिकता, विस्थापितों को उनके जमीन का मालिकाना हक, हर्ल प्रोजेक्ट मे आउटसोर्सिंग कंपनी के माध्यम से होने वाले बहाली में ग्रामीण मजदूरों को रोजगार, न्यूनतम मजदूरी का भुगतान, हटाए गए मजदूरों को दुबारा काम पर रखने , सीएसआर के तहत 15 गांव का विकास को लेकर धरना दिया गया। मौके पर संजय महतो, मुक्तेश्वर महतो, प्रवीण रवानी, भरत रजक, कार्तिक मुर्मू, जिला परिषद सदस्य उषा महतो, विकास कुमार महतो, राजेश महतो, दीपक महतो, विरेंद्र हौसला, संजीव भंडारी, हुकुम उद्दीन अंसारी, विश्वास महतो आदि थे।
