ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादसेल चासनाला कोलियरी डिवीजन में सतर्कता जागरुकता सप्ताह शुरू

सेल चासनाला कोलियरी डिवीजन में सतर्कता जागरुकता सप्ताह शुरू

चासनाला। केंद्रीय सतर्कता आयोग के तत्वावधान में भ्रष्टाचार के अस्तित्व, कारण, गंभीरता और खतरे के बारे में सावर्जनिक जागरुकता बढ़ाने को लेकर सेल...

सेल चासनाला कोलियरी डिवीजन में सतर्कता जागरुकता सप्ताह शुरू
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,धनबादTue, 01 Nov 2022 12:30 PM
ऐप पर पढ़ें

चासनाला। केंद्रीय सतर्कता आयोग के तत्वावधान में भ्रष्टाचार के अस्तित्व, कारण, गंभीरता और खतरे के बारे में सावर्जनिक जागरुकता बढ़ाने को लेकर सेल चासनाला कोलियरीज के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में सतर्कता जागरुकता सप्ताह का शुभारंभ किया गया। कार्यपालक निदेशक अनूप कुमार, मुख्य महाप्रबंधक मो अदनान व मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक व प्रशासनिक संजय तिवारी मौजूद थे। कार्यपालक निदेशक अनूप कुमार ने अधिकारियों व कर्मियों को सत्य व निष्ठा की शपथ दिलाई। टासरा, जीतपुर, रामनगर व सीसीओ धनबाद कार्यालय में सत्य व निष्ठा की शपथ दिलाई गई। वहीं अनूप कुमार ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि आज देश के विकास में भ्रष्टाचार एक बहुत बड़ी बाधा है, जिससे पार पाने की आवश्यकता है। हम सभी को भ्रष्टाचार मुक्त भारत, विकसित भारत के सपनो को साकार करने में अपनी भूमिका निश्चित करनी है। वहीं सतर्कता जागरुकता सप्ताह बढ़ाने को लेकर विभिन्न कार्यक्रम व प्रतियोगिता निबंध, चित्रांकन, प्रश्नोत्तरी, भाषण, ग्राम सभा आदि आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन वरीय प्रबंधक सतर्कता राजू प्रसाद शर्मा ने किया। मौके पर महाप्रबंधक तकनीकी सेवाएं शिवराम बनर्जी, उदय कुलकर्णी, ए माजी, अजय चौधरी, अजय कुमार, विद्याभूषण पांडेय, वरुण कुमार, सोमेन मिश्रा, केएम तिवारी सहित दर्जनों अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें