
पूर्वी झरिया के अधिकारियों ने लिया सतर्कता जागरूकता का संकल्प
संक्षेप: पूर्वी झरिया क्षेत्र के महाप्रबंधक जेसी राय ने सतर्कता जागरूकता अभियान की शुरुआत की। यह अभियान तीन माह तक चलेगा, जिसमें कोलियरियों और स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महाप्रबंधक ने ईमानदारी और...
भौंरा, प्रतिनिधि। पूर्वी झरिया क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यलय में सोमवार को सतर्कता जागरूकता अभियान की शुरुआत क्षेत्र के महाप्रबंधक जेसी राय ने दीप जला कर व क्षेत्र के अधिकारियों और कर्मियों को शपथ दिलाकर किया। यह करीब तीन माह तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों विभिन्न कोलियरियों, स्कूलों में आयोजित कर क्षेत्र के लोगो व बच्चों को जानकारी दी जाएगी। महाप्रबंधक जे सी राय ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मियों से कहा कि हमें हमेशा सतर्क और जागरूक रहने की जरूरत है। चाहे हम घर में हो, रास्ते पर चल रहें हो या फिर अपने कार्यालय हो सतर्कता सभी जगहों पर जरूर होनी चाहिए।
आगे कहा कि हम लोग जहां या जिस संस्थान में कार्य कर रहे हो उसके प्रति हम सभी को ईमानदार होना हमारा कर्तव्य है। पब्लिक सेक्टर में कार्य करने के दौरान किसी ना किसी का प्रेशर होता है और प्रेशर बनाने वाले लोग अपना गलत काम करना चाहते हैं। लेकिन बिना किसी के प्रेशर में आए कम्पनी के नियमानुसार काम करना चाहिए। काजल की कोठरी से बेदाग निकलना यह आप की अपनी काबलियत है। मौके पर वित प्रबंधक संजय चौधरी, पीओ बीके पांडे, एपीएम सुधांशु महाजन, अभिषेक झा, भरत वैष्णव, ऋषि केश कदम, सुबोध कुमार, गोपाल सिंह, मुकुल ठाकुर, मुकेश यादव, सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




