ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादकाले शीशे के साथ वाहनों पर लगे बोर्ड हटाए गए

काले शीशे के साथ वाहनों पर लगे बोर्ड हटाए गए

वाहनों पर लगे काले शीशे, आगे नंबर के स्थान पर लगा बड़ा बोर्ड । स्टेट्स सिंबल मेंटेन करने वाले ऐसे लोगों को उनका शौक मंहगा पड़ा। मंगलवार को डीटीओ पंकज कुमार साव ने ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया।...

काले शीशे के साथ वाहनों पर लगे बोर्ड हटाए गए
हिन्दुस्तान टीम,धनबादTue, 12 Dec 2017 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

वाहनों पर लगे काले शीशे, आगे नंबर के स्थान पर लगा बड़ा बोर्ड । स्टेट्स सिंबल मेंटेन करने वाले ऐसे लोगों को उनका शौक मंहगा पड़ा। मंगलवार को डीटीओ पंकज कुमार साव ने ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। रांगाटांड़ और पूजा टॉकीज के पास अभियान चलाकर 39 वाहनों से काले शीशे व बोर्ड उतरवाएं गए । साथ ही ऐसे वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूला गया। चालकों को दुबारा ऐसा न करने की हिदायत दी गई। क्योंकि तिसरी बार यातायात नियम तोड़ने वालों का ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर लिया जाएगा।

सांसद प्रतिनिधि और पुलिस के उतारे गए बोर्ड

वाहनों पर लगे साइन बोर्ड भी हटाए गए। सांसद प्रतिनिधि, कांग्रेस महामंत्री, बीजेपी प्रवक्ता, पुलिस और सीआइएसएफ जैसे आठ बोर्ड हटाए गए। वहीं 22 वाहनों में लगे काले फिल्म मौके पर ही उतरवाए गए। उनसे जुर्माना भी वसूला गया।

बंगाल से आए वाहनों का कटा चालान

पश्चिम बंगाल से आए तीन वाहनों का चालान काटा गया। तीनों वाहन बगैर परमिट और बगैर टैक्स दिए झारखंड में प्रवेश कर गए थे। इनसे दो सौ प्रतिशत जुर्माने के साथ टैक्स वसूला गया। बगैर रजिस्ट्रेशन के तीन टोटो वाहन, दो लक्सजरी कारें व एक ओवरलोडेड सवारी गाड़ी से भी जुर्माना वसूला गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें