ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबाददोपहर में मोलभाव कर बिक रहीं सब्जियां

दोपहर में मोलभाव कर बिक रहीं सब्जियां

सुबह-सुबह अगर आपको सब्जियां चाहिए तो हो सकता है कि कुछ रुपए अधिक देने पड़े, लेकिन दोपहर 11-12 बजे के बाद मोलभाव कर दो-चार रुपए सस्ते में सब्जियों की खरीदारी कर सकते...

सुबह-सुबह अगर आपको सब्जियां चाहिए तो हो सकता है कि कुछ रुपए अधिक देने पड़े, लेकिन दोपहर 11-12 बजे के बाद मोलभाव कर दो-चार रुपए सस्ते में सब्जियों की खरीदारी कर सकते...
1/ 2सुबह-सुबह अगर आपको सब्जियां चाहिए तो हो सकता है कि कुछ रुपए अधिक देने पड़े, लेकिन दोपहर 11-12 बजे के बाद मोलभाव कर दो-चार रुपए सस्ते में सब्जियों की खरीदारी कर सकते...
सुबह-सुबह अगर आपको सब्जियां चाहिए तो हो सकता है कि कुछ रुपए अधिक देने पड़े, लेकिन दोपहर 11-12 बजे के बाद मोलभाव कर दो-चार रुपए सस्ते में सब्जियों की खरीदारी कर सकते...
2/ 2सुबह-सुबह अगर आपको सब्जियां चाहिए तो हो सकता है कि कुछ रुपए अधिक देने पड़े, लेकिन दोपहर 11-12 बजे के बाद मोलभाव कर दो-चार रुपए सस्ते में सब्जियों की खरीदारी कर सकते...
हिन्दुस्तान टीम,धनबादSun, 29 Mar 2020 02:34 AM
ऐप पर पढ़ें

सुबह-सुबह अगर आपको सब्जियां चाहिए तो हो सकता है कि कुछ रुपए अधिक देने पड़े, लेकिन दोपहर 11-12 बजे के बाद मोलभाव कर दो-चार रुपए सस्ते में सब्जियों की खरीदारी कर सकते हैं। जिला प्रशासन के आदेशानुसार दो बजे के बाद सब्जियों की दुकानों को बंद कर देना है। ऐसे में दुकानदार 11-12 बजे के बाद मोलभाव कर सुबह की दर से कम पैसों में सब्जी बेच रहे हैं।

शनिवार को आलू 20, बैगन 20-25, भिंडी 30 रुपए प्रतिकिलो, टमाटर 20 रुपए में सवा से डेढ़ किलो, खीरा 20-25 रुपए, करेला 30-40 रुपए, पत्ता गोभी 10-15 रुपए, कद्दू 20 रुपए, पटल 40-50 रुपए प्रतिकिलो बेचा गया। हालांकि विभिन्न मुहल्ले की दुकानों में आलू 25-30 रुपए बेचने की बात सामने आई। स्थानीय स्तर से सब्जियों की आवक शुरू होने के कारण शहर की विभिन्न मंडियों में कीमत पिछले दिनों के मुकाबले कम रही।

मुख्य सड़क से हटकर नियोजनालय शिफ्ट हुई मंडी

शनिवार को जिला प्रशासन के आदेश पर बरटांड़ सब्जी मंडी को सड़क किनारे से नियोजनालय परिसर में शिफ्ट कर दिया गया। सड़क पूरी तरह से अतिक्रमणमुक्त हो गई। शुरुआत में दुकानदारों ने कैंपस में गंदगी को लेकर नाराजगी जताई, लेकिन जिला प्रशासन का आदेश होने के कारण किसी ने खुलकर कुछ नहीं कहा। कैंपस में जगह साफ कर दुकान लगाई गई। दुकानदारों ने जिला प्रशासन से अनुरोध करते हुए कहा कि नगर निगम से कैंपस में कूड़ा-कचरा हटाया जाए।

सब्जी के लिए पहले जैसे नहीं आ रहे ग्राहक

दुकानदारों का कहना है कि कोरोना के कारण अधिकतर लोग अपने-अपने घरों में रह रहे हैं। पहले सब्जियां खरीदने के लिए जो भीड़ जुट रही थीं। अब दो दिनों से

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें