चासनाला मोड़ स्थित एटीएम मशीन से असमाजिक तत्वों ने छेड़छाड़, लगाया प्लेट
चासनाला प्रतिनिधि पाथरडीह थाना क्षेत्र के चासनाला मोड़ स्थित एसबीआई के एटीएम मशीन से रविवार की सुबह असमाजिक तत्वों ने छेड़छाड़ की। मशीन के पैसा निकासी

चासनाला, प्रतिनिधि। पाथरडीह थाना क्षेत्र के चासनाला मोड़ स्थित एसबीआई की एटीएम मशीन से रविवार की सुबह असामाजिक तत्वों ने छेड़छाड़ की। मशीन के पैसा निकासी वाले जगह पर प्लेट लगाया दिया। जिससे पैसा निकलना बंद हो गया। इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों को उस समय लगी जब सुबह में पाथरडीह वाशरी निवासी सुनील कुमार एटीएम काउंटर पहुंचे। तीन हजार रुपए निकालने की सारी प्रक्रिया की लेकिन पैसा नहीं निकला। जब उनके मोबाईल पर पैसा खाते कटने से मैसेज आ गया। उसके बाद सुदामडीह मेन कॉलोनी निवासी सतीश कुमार ने तीन हजार रुपया निकासी करने गए। उनके साथ भी ऐसा ही हुआ। घटना की सूचना पाथरडीह पुलिस को दी। पुलिस पहुंची। एटीएम मशीन को देखा। जांच करने के बाद पता चला कि एटीएम मशीन के पैसा निकासी स्थान पर प्लेट लगा हुआ है। पुलिस ने फिलहाल एटीएम काउंटर को बंद कर दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह में एक काले रंग के बाईक से दो युवक आए थे। काफी देर तक एटीएम में थे। शोर मचाने पर वे लोग भाग निकले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।