ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादप्रगति नर्सिंग होम में बच्चे की मौत पर हंगामा, पुलिस पहुंची

प्रगति नर्सिंग होम में बच्चे की मौत पर हंगामा, पुलिस पहुंची

प्रगति नर्सिंग होम में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। इससे नाराज परिजनों ने हंगामा...

प्रगति नर्सिंग होम में बच्चे की मौत पर हंगामा, पुलिस पहुंची
हिन्दुस्तान टीम,धनबादThu, 09 May 2019 01:40 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रगति नर्सिंग होम में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। इससे नाराज परिजनों ने हंगामा किया। हीरापुर के व्यवसायी अनिल साव के बेटे का इलाज मंगलवार से प्रगति नर्सिंग होम में चल रहा था। बुधवार तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। प्रगति से असर्फी जाने के क्रम में बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने वापस प्रगति पहुंचकर हंगामा किया। मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले को संभाला।

अनिल साव के दो साल के बेटे को तबीयत खराब होने पर मंगलवार की रात प्रगति में भर्ती कराया गया था। बुधवार को बच्चे ने उल्टी की। शाम में उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर बच्चे को रेफर किया गया। परिजनों का आरोप है कि समय सही इलाज नहीं होने से बच्चे की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया। इधर अस्पताल प्रबंधन के जयप्रकाश खेतान ने लापरवाही के आरोप को गलत बताते हुए कहा कि सुबह ही परिजनों को बता दिया गया था कि स्थिति खराब है, बाहर ले जाएं। इधर इलाज करने वाले डॉ. रहमान ने बताया कि बच्चे के हार्ट में समस्या थी। परिजन भी यह जानते थे। लापरवाही का आरोप पूरी तरह से गलत है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें