ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादब्लड के लिए मरीज के परिजनों का असर्फी अस्पताल में हंगामा

ब्लड के लिए मरीज के परिजनों का असर्फी अस्पताल में हंगामा

असर्फी अस्पताल में ब्लड के लिए मरीज के परिजनों ने सोमवार की शाम हंगामा किया। भूली निवासी सुधीर सिंह ने अस्पताल के कर्मचारियों पर ब्लड चोरी करने का आरोप...

ब्लड के लिए मरीज के परिजनों का असर्फी अस्पताल में हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,धनबादTue, 10 Sep 2019 02:54 AM
ऐप पर पढ़ें

असर्फी अस्पताल में ब्लड के लिए मरीज के परिजनों ने सोमवार की शाम हंगामा किया। भूली निवासी सुधीर सिंह ने अस्पताल के कर्मचारियों पर ब्लड चोरी करने का आरोप लगाया। उन्होंने प्रबंधन को लिखित शिकायत भी की। सुधीर सिंह ने बताया कि उन्होंने पत्नी पूनम सिंह को 28 अगस्त को अस्पताल में भर्ती किया। जहां डॉक्टरों ने कहा कि गोल ब्लाडर का ऑपरेशन करना होगा। चार यूनिट ब्लड की जरूरत होगी। उन्होंने एक-एक यूनिट ब्लड देने की बात कही, तो पैथोलॉजी के कर्मचारियों ने कहा कि चार यूनिट ब्लड ले आइए। हमारे यहां रखने की व्यवस्था है। सुधीर ने बताया कि पीएमसीएच के ब्लड बैंक से किसी तरह चार यूनिट ब्लड लाकर कर्मचारियों को दिया। तीन यूनिट ब्लड चढ़ा दिया गया, जबकि एक यूनिट ब्लड कागज पर बाकी लिख दिया गया। रविवार की रात जब ब्लड की जरूरत पड़ी, तो बाकी के ब्लड लेने के लिए पैथोलॉजी डिपार्टमेंट गए। रात से दिन हो गए, लेकिन उनका टाल-मटोल चलता रहा। सोमवार को जब ब्लड देने के लिए दबाव बनाया, तो हाथ खड़े कर दिए। सूचना पाकर भूली से काफी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए। परिजनों ने खूब हंगामा किया। बाद में अस्पताल प्रबंधन की ओर से प्रभाकर कुमार ने लोगों को शांत कराया। उन्होंने परिजनों को बताया कि ब्लड नष्ट कर दिया गया, गलती यहीं हुई कि परिजनों को पूर्व में सूचना नहीं दी गई। इसके एवज में अस्पताल प्रबंधन ब्लड देगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें