ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादआयुष्मान कार्ड नहीं बनने पर पीएमसीएच में महिला का हंगामा

आयुष्मान कार्ड नहीं बनने पर पीएमसीएच में महिला का हंगामा

आयुष्मान कार्ड नहीं बनने पर गोड्डा की रहने वाली मीरा देवी ने गुरुवार को पीएमसीएच में जमकर हंगामा...

आयुष्मान कार्ड नहीं बनने पर पीएमसीएच में महिला का हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,धनबादFri, 06 Sep 2019 02:53 AM
ऐप पर पढ़ें

आयुष्मान कार्ड नहीं बनने पर गोड्डा की रहने वाली मीरा देवी ने गुरुवार को पीएमसीएच में जमकर हंगामा किया। उसने आरोप लगाया कि आयुष्मान काउंटर पर पिछले पांच दिन से चक्कर काट रही है, लेकिन कार्ड बनाने में लोग आनाकानी कर रहे हैं। मीरा देवी अपने पुत्र मुकेश को लेकर 22 अगस्त को पीएमसीएच आई थी। मुकेश के जांघ की हड्डी टूट गई है। वह चलने में असमर्थ है। उसे पीएमसीएच के आर्थो वार्ड में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने कहा कि ऑपरेशन करना पड़ेगा। मीरा इलाज का खर्च वहन करने में असमर्थ है। वह आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए हर दिन पीएमसीएच में काउंटर पर चक्कर कलाग रही है। गुरुवार को उसके सब्र का बांध टूट गया और उसने जमकर हंगामा मचाया। बाद में महिला पुलिस मौके पर पहुंची और आयुष्मान कार्ड बनाने के आश्वासन दिया तब जाकर वह शांत हुई। वहीं आयुष्मान कार्ड के काउंटर पर बैठे कर्मियों ने बताया कि पांच दिनों से चक्कर काटने का आरोप गलत है। गुरुवार को लिकं फेल होने के कारण थोड़ी परेशानी हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें