ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादएम्स और एयरपोर्ट पर उन्नयन समिति ने सांसद पर साधा निशाना

एम्स और एयरपोर्ट पर उन्नयन समिति ने सांसद पर साधा निशाना

देवघर में मंगलवार को प्रधानमंत्री एम्स और एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। यह पूरे देश के लिए खुशी की बात है। लेकिन धनबाद वासियों को इसकी थोड़ी मलाल भी...

एम्स और एयरपोर्ट पर उन्नयन समिति ने सांसद पर साधा निशाना
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,धनबादTue, 12 Jul 2022 01:51 AM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद, कार्यालय संवाददाता

देवघर में मंगलवार को प्रधानमंत्री एम्स और एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। यह पूरे देश के लिए खुशी की बात है। लेकिन धनबाद वासियों को इसकी थोड़ी मलाल भी है। जिन चीजों को धनबाद में होना चाहिए था, उसका मंगलवार को देवघर में उदघाटन होने जा रहा है। इसके लिए प्रत्यक्ष रूप से अपने सांसद जिम्मेवार हैं। उक्त बातें झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति के संस्थापक बेंगू ठाकुर ने कही। वह सोमवार को गांधी सेवा सदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि देश की कोयला राजधानी धनबाद पूरे देश में मशहूर है। फिर भी यहां के सांसद की शिथिलता के कारण एम्स एवं एयरपोर्ट दोनों देवघर चला गया। समिति की केंद्रीय अध्यक्ष रेखा मंडल ने कहा कि प्रधानमंत्री सबका साथ सबका विकास का नारा लगाते हैं, लेकिन यह नारा यहां उल्टा पड़ गया। धनबाद का साथ और देवघर का विकास। धनबाद की जनता के साथ धोखा हुआ है। उन्होंने कहा कि बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी में बांग्ला विषय में 11 छात्रों का एडमिशन और शिक्षकों की कमी दुर्भाग्यपूर्ण बात है। मौके पर बबलू सरकार, कल्याण राय, राणा चट्टराज, बादल सरकार, सुशोभन चक्रवर्ती, टनी बनर्जी, रघुनाथ राय सहित अन्य शामिल थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें