बेनीडीह कोलडंप में असंगठित मजदूरों ने किया चक्का जाम
बाघमारा में असंगठित मजदूरों ने बेनीडीह कोलडंप में कोयला आपूर्ति की मांग को लेकर बीओसीपी माइंस का चक्का जाम किया। मजदूरों ने कहा कि प्रबंधन गुणवत्तापूर्ण कोयला नहीं दे रहा है, जिससे उनके परिवारों के...

बाघमारा, प्रतिनिधि। बीसीसीएल के ब्लॉक दो क्षेत्र अंतर्गत बेनीडीह कोलडंप में लोकल सेल के तहत पर्याप्त मात्रा में कोयला आपूर्ति की मांग को लेकर शनिवार को असंगठित मजदूरों ने बीओसीपी माइंस का चक्का जाम कर नारेबाजी की। चक्का जाम के कारण कोयला उत्पादन व ट्रांसपोर्टिंग कार्य ठप पड़ गया। बता दें कि इसके पूर्व भी असंगठित मजदूरों ने प्रबंधन को अपनी मांगो को लेकर अल्टीमेटम दिया था। इधर शनिवार को असंगठित मजदूर नदखुरकी हाजरी घर के समीप अंधा मोड़ में चक्का जाम कर धरना मे बैठ गए। मजदूरों ने कहा कि प्रबंधन समुचित मात्रा में गुणवत्तापूर्ण कोयला लोकल सेल के तहत नहीं दे रहा है। जिसकी वजह से उनके परिवार के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। दोपहर में जीएम अनुप कुमार राय ने मजदूरों से वार्ता की। जीएम ने आश्वासन दिया कि दस दिनों के अंदर उनको समुचित मात्रा में उच्च क्वालिटी का कोयला दिया जाएगा। साथ ही आउटसोर्सिंग पैच का कोयला भी उपलब्ध कराया जाएगा। जीएम के आश्वासन के बाद शाम चार बजे मजदूरों ने आंदोलन समाप्त कर दिया। वार्ता में पीओ टीएस चौहान, बच्चू भुइयां, बजरंगी चौहान, मनोज सिंह, राजू चौहान समेत दर्जनों मजदूर शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।