ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादखदान चालू करने की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा ने किया प्रदर्शन

खदान चालू करने की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा ने किया प्रदर्शन

कतरास एरिया के केशलपुर व सलानपुर कोलियरी के बंद खदानों को चालू करने की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा के समर्थकों ने शनिवार को कतरास क्षेत्र के केशलपुर...

खदान चालू करने की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा ने किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,धनबादSat, 04 Dec 2021 04:20 PM
ऐप पर पढ़ें

कतरास एरिया के केशलपुर व सलानपुर कोलियरी के बंद खदानों को चालू करने की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा के समर्थकों ने शनिवार को कतरास क्षेत्र के केशलपुर दो नंबर भूमिगत खदान व कोलियरी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वक्ताओं ने कहा कि प्रबंधन की गलत नीतियों व सोची समझी साजिश के तहत मजदूरों को अन्य दूसरे स्थानों पर कार्य के लिये भेजा जा रहा है। भूमिगत खदानों को बंद कर एक साजिश के तहत आउटसोर्सिंग कंपनी लाने में लगी हुई है। जिससे इसका मुनाफा कॉरपोरेट घराने को होने जा रहा है। सलानपुर व केशलपुर की भूमिगत खदान में बरसात का पानी घुस गया है, जिससे खदान डूब गया है। प्रबंधन पानी की निकासी करने के बजाए उसे बंद कराने पर लगा हुआ है। यह सब प्रबंधन की साजिश है। विभाग के पास संसाधनों की कमी नहीं है अगर कोल इंडिया चाहे तो 15 दिनों में पानी की निकासी कर उसमें कोयले का उत्पादन सामान्य करा सकता है। आंदोलन में हलधर महतो, छोटू सिंह, भगवान सिंह, हरेंद्र सिंह, कामदेव महतो, सन्नी शर्मा, रामचंद्र पासवान, लखन महतो, राजू सिंह, हरेंद्र मंडल, महेंद्र चौहान, अशोक महतो,कामदेव महतो, महमूद अंसारी, रूपनारायण दुसाद, आनंदी बाउरी आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें