ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादअब यूनिसेफ करेगी स्कूल की पानी क्वालिटी की जांच

अब यूनिसेफ करेगी स्कूल की पानी क्वालिटी की जांच

यूनिसेफ सरकारी स्कूलों में लगे चापाकल के पानी की क्वालिटी की जांच करेगा।

अब यूनिसेफ करेगी स्कूल की पानी क्वालिटी की जांच
हिन्दुस्तान टीम,धनबादFri, 19 Jul 2019 02:54 AM
ऐप पर पढ़ें

यूनिसेफ सरकारी स्कूलों में लगे चापाकल के पानी की क्वालिटी की जांच करेगा। जिला शिक्षा अधीक्षक विनीत कुमार ने जारी आदेश में कहा कि जिले के सभी सरकारी स्कूलों में लगे चापाकल या नल के पानी की जांच की जानी है। इसके लिए सभी स्कूलों आधा लीटर पानी का नमूना देंगे। पानी का नमूना संबंधित प्रखंड संसाधन केंद्र में जमा करेंगे। बीआरसी से यूनिसेफ के प्रतिनिधि पानी जांच के लिए ले जाएंगे। वाटर सैंपल में स्कूल का नाम लिखना है। 25 जुलाई तक सभी स्कूलों से पानी पहुंचाने को कहा गया। डीएसई का पत्र मिलने के बाद बीईईओ ने हेडमास्टरों को निर्देश दिया है। जानकारों का कहना है कि बच्चे जो पानी पीते हैं। उसकी क्वालिटी बेहतर है या नहीं। इस संबंध में जांच कराई जा रही है। मुख्यालय के आदेश पर यह जांच हो रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें