ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादयूनिसेफ की टीम ने बाल मित्र थाने को बताया बेकाम

यूनिसेफ की टीम ने बाल मित्र थाने को बताया बेकाम

- तीन थानों के निरीक्षण के बाद टीम ने तैयार की रिपोर्ट धनबाद/कार्यालय संवाददाता यूनिसेफ की टीम ने बाल मित्र थाने को बेकाम बताया है। टीम ने धनबाद , बरोरा और कुमारधुबी थाने में बने बाल मित्र थाने...

यूनिसेफ की टीम ने  बाल मित्र थाने को बताया बेकाम
हिन्दुस्तान टीम,धनबादSun, 06 Aug 2017 09:28 PM
ऐप पर पढ़ें

- तीन थानों के निरीक्षण के बाद टीम ने तैयार की रिपोर्ट धनबाद/कार्यालय संवाददाता यूनिसेफ की टीम ने बाल मित्र थाने को बेकाम बताया है। टीम ने धनबाद , बरोरा और कुमारधुबी थाने में बने बाल मित्र थाने का निरीक्षण किया। यूनिसेफ के स्टेट कॉडिनेटर धमेंद्र कुमार ने बताया कि टीम ने तीनों बाल मित्र थाने का निरीक्षण किया। कहीं भी संतोषजनक व्यवस्था नहीं मिली। थानों में आने वाले नाबालिग की बाल मित्र थानों में इंटी तक नहीं है। न ही थाने में किशारों के लिए कोई व्यवस्था है। कुर्सी टेबुल लगाकर सिर्फ खानापूर्ति की गई है। थानों में रखे पंजी में एक भी इंट्री नहीं है। धमेंद्र कुमार ने बताया कि जिस उदे्श्य से बाल मित्र थाने बनाए गए है। उसकी सिर्फ खानापूर्ति हो रही है। यहां किशारों को पकड़ कर बाल सुधार गृह भेजना ही उद्धेश्य नहीं है। थानों में किशोरों की कांउसिलिंग की थी व्यवस्था होनी चाहिए थी। रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें