Uncontrolled Vehicle Damages Railway Gate in Dhanbad-Ranchi Section अनियंत्रित वाहन के धक्के से फुलारीटांड़ रेल फाटक क्षतिग्रस्त, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsUncontrolled Vehicle Damages Railway Gate in Dhanbad-Ranchi Section

अनियंत्रित वाहन के धक्के से फुलारीटांड़ रेल फाटक क्षतिग्रस्त

धनबाद-रांची रेल खंड के फुलारीटांड़ रेल फाटक में शनिवार को एक अनियंत्रित पिकअप वाहन के धक्के से रेल फाटक क्षतिग्रस्त हो गया। आरपीएफ गार्ड ने वाहन को जब्त कर लिया, लेकिन चालक भागने में सफल रहा। घटना के...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 29 Dec 2024 02:02 AM
share Share
Follow Us on
अनियंत्रित वाहन के धक्के से फुलारीटांड़ रेल फाटक क्षतिग्रस्त

बाघमारा, प्रतिनिधि। धनबाद-रांची रेल खंड के फुलारीटांड़ रेल फाटक में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन के धक्के से रेल फाटक क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर मौजूद आरपीएफ गार्ड विनोद शंकर सिंह ने वाहन को जब्त कर लिया। वहीं घटना के बाद जुटी भीड़ का फायदा उठाकर वाहन चालक मौके से फरार हो गया। इधर घटना के कारण उक्त रेल खंड से गुजर रहे रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी का निरीक्षण यान रेल फाटक टूटने व सिग्नल लाल होने के कारण कुछ देर तक फुलारीटांड़ स्टेशन पर रूका रहा। इस मामले में आरपीएफ गार्ड ने बताया कि घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गई है। उन्होंने बताया कि अधिकारी के मौके पर पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि बीते एक दिन पूर्व शुक्रवार को भी वाहन के धक्के से फुलारीटांड़ रेल फाटक के टूटने की बात सामने आई है। जिसमें रेल प्रशासन ने कानूनी कार्यवाई के तहत वाहन को जब्त कर चालक पंचित महतो को जेल भेज दिया था। कहा जा रहा है कि शनिवार दोपहर को रेलवे के मुख्य प्रशाशनिक अधिकारी का निरीक्षण यान रेल मार्ग से गुजर रहा था। जिसे ने लेकर फुलारीटांड़ स्टेशन के बगल स्थित रेल फाटक बंद किया जा रहा था। इसी दौरान एक अनियंत्रित पिकअप भेन रेल फाटक में घुस कर निकलने के प्रयास कर रहा था, जो रेल फाटक से टकराकर फंस गया। जिससे फाटक क्षतिग्रस्त होकर टूट गया। इधर आनन फानन में रेल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद रेल फाटक में फंसे वाहन को निकाला। इधर सूचना के बाद मौके पर पहुंचे धनबाद के आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल के बाद वाहन व वाहन चालक के विरुद्ध कांड अंकित कर कार्यवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।