उज्ज्वला योजना के रियायती गैस सिलेंडर का हो रहा कॉमर्शियल उपयोग
धनबाद में उज्ज्वला योजना के तहत दी जा रही रियायती गैस सिलेंडरों का कॉमर्शियल उपयोग हो रहा है। उपभोक्ता एक महीने में 5-6 सिलेंडर ले रहे हैं, जबकि परिवार के सदस्य कम हैं। बीपीसीएल की रिपोर्ट के अनुसार,...

धनबाद, संवाददाता उज्ज्वला योजना के रियायती गैस सिलेंडर का कॉमर्शियल उपयोग हो रहा है। कई उपभोक्ता एक महीने में 5-6 सिलेंडर खपत कर रहे हैं जबकि परिवार में सदस्य भी कम हैं। बीपीसीएल (भारत पेट्रोलियम) की ऑडिट रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। धनबाद समेत आसपास के क्षेत्रों में उज्ज्वला के दो लाख से अधिक उपभोक्ता हैं। सिलेंडर लेने पर हर महीने 337 रुपए सब्सिडी दी जा रही।
अधिकारियों का कहना है कि ऑडिट रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि जो लोग एक महीने में पांच-छह सिलेंडर खपत कर रहे हैं उनके परिवारिक सदस्य किसी में तीन तो किसी छह हैं। ये उपभोक्ता उज्ज्वला योजना का लाभ लेकर गैस सिलेंडर का कॉमर्शियल उपयोग कर रहे हैं। विभाग की ओर से निर्देश आया कि अब साल में 12 सिलेंडर ही दिए जाएंगे जबकि पूर्व में कोई सीमा नहीं थी। वहीं बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर उपभोक्ताओं को पूर्व की तरह मिलता रहेगा।
परिवार बड़ा होने पर अलग से लेना होगा सिलेंडर
इंडियन गैस एजेंसी के कुमार राजीव का कहना है कि अगर किसी उपभोक्ताओं का परिवार बड़ा है तो सिलेंडर की खपत अधिक होने पर परिवार के सदस्यों के नाम आधार कार्ड के साथ संबंधित एजेंसी में जमा करना होगा। इसके बाद एक अलग से सिलेंडर लेना होगा। इसके लिए उपभोक्ताओं को राशि भुगतान करना पड़ेगा। उज्ज्वला के लाभुक को साल में सिर्फ 12 सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाएगी। सिलेंडर अधिक लेने वाले लोगों को फिर से एक बार केवाईसी अपडेट कराना होगा। अगर नहीं कराते हैं तो आनेवाले समय में उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ सकती है।
वर्जन
उज्ज्वला योजना का लाभ लेकर कॉमिर्शियल उपयोग किया जा रहा है। अब लाभुक को साल में 12 सिलेंडर दिए जाएंगे। परिवार बड़ा होने पर अलग से एक सिलेंडर लेना होगा। इसके लिए लाभुक को राशि भुगतान करना होगा।
- तेजेश्वर राज, नोडल पदाधिकारी, बीपीसीएल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।