ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादपेट्रोल भराकर भुगतान ने करने पर पकड़ाये दो युवक

पेट्रोल भराकर भुगतान ने करने पर पकड़ाये दो युवक

चासनाला । चासनाला स्थित पेट्रोल पंप में पेट्रोल भराने आये डिगवाडीह के दो युवकों ने 1200 रूपए का पेट्रोल लेने के बाद फर्जी एप के माध्यम से भुगतान कर...

पेट्रोल भराकर भुगतान ने करने पर पकड़ाये दो युवक
हिन्दुस्तान टीम,धनबादWed, 22 Sep 2021 04:50 AM
ऐप पर पढ़ें

चासनाला । चासनाला स्थित पेट्रोल पंप में पेट्रोल भराने आये डिगवाडीह के दो युवकों ने 1200 रूपए का पेट्रोल लेने के बाद फर्जी एप के माध्यम से भुगतान कर चुना लगाने का प्रयास किया। लेकिन पंप के एप खाते में भुगतान राशि नहीं आने पर पंप कर्मियों को संदेह हुआ। कर्मियों ने इसकी सूचना पंप संचालक अखिल सचदेव को दी। जिसके बाद दोनों युवकों को पकड़ कर पाथरडीह पुलिस को सौंप दिया गया। साथ ही दोनों युवकों के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई। शिकायत पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। बताते हैं कि पेट्रोल पंप संचालक अखिल सचदेव के अनुसार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे डिगवाडीह दस नंबर निवासी मोशिम अंसारी, मोहम्मद समीर अंसारी बाईक से पेट्रोल पंप पहुंचे। बाइक में 1200 रूपए का पेट्रोल भराया। जिसके बाद युवकों ने फर्जी पेटीएम एप के माध्यम से बारह सौ रुपए का भुगतान किया। लेकिन उक्त राशि पंप के खाते में नही आई। संदेह होने पर दोनों युवकों के मोबाइल को चेक किया तो फर्जी एप में भुगतान सक्सेस बताया जा रहा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें