हाइवा की चपेट में आने शौच जा रहा किशोर सहित दो घायल
झरिया के भगतडीह में एक कोयला लदे हाइवा की चपेट में आने से 10 वर्षीय मनकू थापा घायल हो गया। उसे बचाने की कोशिश में बिक्रम उरांव का पैर टूट गया। स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़कर हाइवा रोक दिया। थाना...
झरिया, प्रतिनिधि। झरिया के भगतडीह 12 नंबर बस्ती राजापुर परियोजना के समीप कोयला लदा हाइवा (संख्या जेएच 10 सीएल 6715) की चपेट में आने से शौच के लिए जा रहा मनकू थापा (10) घायल हो गया। वहीं खड़ा बिक्रम उरांव वाहन को रोकने की कोशिश की। लेकिन बिक्रम बीच सड़क पर गिर गया और पैर टूट गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के काफी संख्या में लोग जुट गए। भाग रहे हाइवा का पीछा कर बर्फकल के समीप धर दबोचा। वहीं लोगों को देख चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। किसी तरह हाइवा को लेकर भगतडीह ले आया गया और परियोजना से चल रहे हाइवा परिचालन को लोगों ने रोक दिया। आक्रोशित लोगो ने हाइवा का शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलते ही झरिया थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार घटनास्थल पहुंचे। वाहन को जब्त कर लिया। लोगों ने झरिया थाना प्रभारी से घायलों की इलाज की मांग कर करने लगे। थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार ने कहा कि हाइवा मालिक एवं ट्रांसपोर्ट कंपनी से संपर्क कर रहे है। हर संभव इलाज करने के आश्वासन दिया। दोनों घायलों का इलाज धनबाद के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। थाना प्रभारी के आश्वासन पर लोग शांत हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।