ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादमालगाड़ी खींच रहे दो इंजन बरमसिया में बेपटरी

मालगाड़ी खींच रहे दो इंजन बरमसिया में बेपटरी

आसनसोल से 54 डिब्बों वाली मालगाड़ी (बीओबीआर एम्टी) को खींच कर धनबाद स्टेशन की तरफ ला रहे दो इंजन शनिवार की सुबह बरमसिया के पास बेपटरी हो...

आसनसोल से 54 डिब्बों वाली मालगाड़ी (बीओबीआर एम्टी) को खींच कर धनबाद स्टेशन की तरफ ला रहे दो इंजन शनिवार की सुबह बरमसिया के पास बेपटरी हो...
1/ 2आसनसोल से 54 डिब्बों वाली मालगाड़ी (बीओबीआर एम्टी) को खींच कर धनबाद स्टेशन की तरफ ला रहे दो इंजन शनिवार की सुबह बरमसिया के पास बेपटरी हो...
आसनसोल से 54 डिब्बों वाली मालगाड़ी (बीओबीआर एम्टी) को खींच कर धनबाद स्टेशन की तरफ ला रहे दो इंजन शनिवार की सुबह बरमसिया के पास बेपटरी हो...
2/ 2आसनसोल से 54 डिब्बों वाली मालगाड़ी (बीओबीआर एम्टी) को खींच कर धनबाद स्टेशन की तरफ ला रहे दो इंजन शनिवार की सुबह बरमसिया के पास बेपटरी हो...
हिन्दुस्तान टीम,धनबादSun, 25 Oct 2020 03:20 AM
ऐप पर पढ़ें

आसनसोल से 54 डिब्बों वाली मालगाड़ी (बीओबीआर एम्टी) को खींच कर धनबाद स्टेशन की तरफ ला रहे दो इंजन शनिवार की सुबह बरमसिया के पास बेपटरी हो गए। मालगाड़ी को इंजन से अलग कर बारी-बारी से दोनों इंजन को पटरी पर लाया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ट्रैक में खराबी के कारण इंजन पटरी से उतरे थे। अधिकारियों की टीम मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।

सुबह खाली बोगियों को लेकर दोनों इंजन आसनसोल से कतरास जा रहे थे। धनबाद स्टेशन के यार्ड की लाइन होते हुए ट्रेन को कतरास जाना था। पुराने ईस्ट केबिन के पास प्वाइंट पर एक इंजन के सभी पहिए और दूसरे इंजन के कुछ पहिए तेज आवाज के साथ पटरी से उतर गए। इंजन बेपटरी होने के कारण वहां रेल पटरी भी क्षतिग्रस्त हो गई। आनन-फानन में दुर्घटना राहत टीम मौके पर पहुंची। सीनियर डीएसओ अरविंद कुमार राय सहित कई अधिकारी भी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। इंजन से जुड़ी बोगियों को अलग कर इसे धनबाद स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह तक ले जाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों इंजनों के पहियों को पटरी पर लाया गया। दुर्घटना के कारण यात्री ट्रेन या अन्य मालगाड़ी के आवागमन में कोई रुकावट नहीं आई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें