ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादएसपी अमरजीत हत्याकांड में दो नक्सलियों को फांसी की सजा का ऐलान

एसपी अमरजीत हत्याकांड में दो नक्सलियों को फांसी की सजा का ऐलान

दुमका के चतुर्थ जिला एवं सत्र न्यायाधीश तौफीकुल हसन की विशेष अदालत ने बुधवार को 02 जुलाई 13 को तत्कालीन पाकुड़ एसपी अमरजीत बलिहार के अलावा पांच पुलिस कर्मियों की हत्या मामले में प्रवीर दा उर्फ सुखलाल...

दुमका के चतुर्थ जिला एवं सत्र न्यायाधीश तौफीकुल हसन की विशेष अदालत ने बुधवार को 02 जुलाई 13 को तत्कालीन पाकुड़ एसपी अमरजीत बलिहार के अलावा पांच पुलिस कर्मियों की हत्या मामले में प्रवीर दा उर्फ सुखलाल...
1/ 2दुमका के चतुर्थ जिला एवं सत्र न्यायाधीश तौफीकुल हसन की विशेष अदालत ने बुधवार को 02 जुलाई 13 को तत्कालीन पाकुड़ एसपी अमरजीत बलिहार के अलावा पांच पुलिस कर्मियों की हत्या मामले में प्रवीर दा उर्फ सुखलाल...
दुमका के चतुर्थ जिला एवं सत्र न्यायाधीश तौफीकुल हसन की विशेष अदालत ने बुधवार को 02 जुलाई 13 को तत्कालीन पाकुड़ एसपी अमरजीत बलिहार के अलावा पांच पुलिस कर्मियों की हत्या मामले में प्रवीर दा उर्फ सुखलाल...
2/ 2दुमका के चतुर्थ जिला एवं सत्र न्यायाधीश तौफीकुल हसन की विशेष अदालत ने बुधवार को 02 जुलाई 13 को तत्कालीन पाकुड़ एसपी अमरजीत बलिहार के अलावा पांच पुलिस कर्मियों की हत्या मामले में प्रवीर दा उर्फ सुखलाल...
हिन्दुस्तान टीम,धनबादWed, 26 Sep 2018 07:22 PM
ऐप पर पढ़ें

दुमका के चतुर्थ जिला एवं सत्र न्यायाधीश तौफीकुल हसन की विशेष अदालत ने बुधवार को 02 जुलाई 13 को तत्कालीन पाकुड़ एसपी अमरजीत बलिहार के अलावा पांच पुलिस कर्मियों की हत्या मामले में प्रवीर दा उर्फ सुखलाल मुर्मू और सनातन बास्की उर्फ ताला दा को फांसी की सजा सुनाई है।

इस केस में गिरफ्तार पांच अभियुक्त वकील हेम्ब्रम, लोबीन मुर्मू, सत्तन बेसरा, मारबेल मुर्मू और मारबेल मुर्मू 2 को अदालत ने संदेह का लाभ देते हुए छह सितंबर को बरी कर दिया था।

इस कांड को लेकर भादवि की धारा 147, 148, 149, 326, 307, 379, 302, 427, 27 शस्त्र अधिनियम व 17 सीएलए के तहत प्रवील दा, ताला दा, दाउद, जोसेफ व 25 से 30 अज्ञात के खिलाफ कांड सं. 55/13 के तहत काठीकुंड थाने में मामला दर्ज किया था। इस केस में सात अभियुक्तों का ट्रायल चला जिसमें प्रवील दा उर्फ सुखलाल मुर्मू, वकील हेम्ब्रम, मारबेल मुर्म, मारबेल मुर्मू 2, सत्तन बेसरा, सनातन बास्की उर्फ ताला दा शामिल है। हत्याकांड में कुल 31 गवाहों का बयान कोर्ट में दर्ज किया गया।

इस केस में बुधवार को सजा के बिंदु पर बहस हुई जिसमें बचाव पक्ष के अधिवक्ता राजा खान व केएन गोस्वामी ने कम सजा देने की अपील की जबकि अभियोजन की ओर से एपीपी एसपी सिन्हा ने इसे रेयरेस्ट ऑफ द रेयर केस बताते हुए कुछ केसों का हवाला देते हुए फांसी की सजा देने को न्यायोचित बताया।

2 जुलाई 2013 की है घटना

2 जुलाई 2013 को दुमका में डीआईजी कार्यालय में बैठक के बाद एसपी अमरजीत बलिहार दो वाहनों से पाकुड़ लौट रहे थे। तभी घात लगाए काठीकुंड के आमतल्ला के पास पाकुड़ एसपी अमरजीत बलिहार के काफिले पर नक्सलियों ने एके 47, इंसास रायफल व एएसएलआर से ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। इसमें एसपी अमरजीत बलिहार के अलावा पांच पुलिस कर्मियों की मौत हो गई थी। नक्सली हमले में शहीद पुलिस जवान मनोज हेम्ब्रम दुमका जिले के गुहियाजोरी गांव, राजीव कुमार शर्मा और संतोष मंडल साहिबगंज जिला, अशोक कुमार श्रीवास्तव बिहार के बक्सर जिला और चंदन थापा बिहार के कटिहार जिले के रहनेवाले थे। नक्सली हमले में एसपी समेत कुल छह जवान शहीद हुए थे और दो एके 47 रायफल, चार इंसास रायफल के अलावा दो पिस्टल और 647 गोलियां नक्सली अपने साथ लेते गए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें