ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादटुन्ना खान के बेटे ने लगाया जमीन हड़पने का आरोप

टुन्ना खान के बेटे ने लगाया जमीन हड़पने का आरोप

वासेपुर निवासी स्व. इरशाद आलम और टुन्ना खान के पुत्र मो. अमीश खान ने जमीन हड़पने के लिए धोखाधड़ी कर पिता की हत्या कराने और भाई को जेल भिजवाने का आरोप लगाया। मो अमीश ने एसएसपी से मामले की शिकायत की...

टुन्ना खान के बेटे ने लगाया जमीन हड़पने का आरोप
हिन्दुस्तान टीम,धनबादSat, 11 Jul 2020 03:34 AM
ऐप पर पढ़ें

वासेपुर निवासी इरशाद आलम और टुन्ना खान के पुत्र मो. अमीश खान ने जमीन हड़पने के लिए धोखाधड़ी कर पिता की हत्या कराने और भाई को जेल भिजवाने का आरोप लगाया। मो अमीश ने एसएसपी से मामले की शिकायत की है। शिकायत में बताया कि उसके पिता जमीन का कारोबार करते थे। कारोबार के दौरान ही उन्होंने तोपचांची में कुल 15 प्लॉटों का 57 डिसमिल जमीन का एकरारनामा प्रति डिसमिल नौ लाख की दर से किया था। अग्रिम राशि प्रति डिसमिल दो दिए गए थे। रजिस्ट्री से पूर्व वर्ष 2014 में पिता इरशाद आलम उर्फ टुन्ना खान की की हत्या कर दी गई। इस मामले में बैंक मोड़ थाने में एफआईआर दर्ज की गई। लेकिन दर्ज एफआईआर में कुछ नाम छूट गए। अपने स्तर से जब कागजात की जांच की गई तो पता चला की शमशी खान द्वारा उक्त जमीन हड़प ली गई है। उसने ही धोखे में देकर मेरे भाई का फर्जी हस्ताक्षर करवाया और जमीन हड़प ली। भाई अफजल खान ने जब इसका विरोध किया तो उसे एक झूठे केस में सोची समझी साजिश के तहत जेल भिजवा दिया। बताया कि शमशी खान से उक्त जमीन की कागजात की बात करता हूं तो मुझे भी धमकी दी जाती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें