ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादपैसे उड़ा कर प्रीपेड बिजली खरीदता था टुंड़ी का साइबर अपराधी

पैसे उड़ा कर प्रीपेड बिजली खरीदता था टुंड़ी का साइबर अपराधी

ऑनलाइन पैसे उड़ाने के बाद एटीएम से पैसे निकालने या फिर अकाउंट में पैसे जमा करने के बजाए साइबर अपराधी प्रीपेड बिजली खरीदते...

पैसे उड़ा कर प्रीपेड बिजली खरीदता था टुंड़ी का साइबर अपराधी
हिन्दुस्तान टीम,धनबादSat, 20 Apr 2019 03:02 AM
ऐप पर पढ़ें

ऑनलाइन पैसे उड़ाने के बाद एटीएम से पैसे निकालने या फिर अकाउंट में पैसे जमा करने के बजाए साइबर अपराधी प्रीपेड बिजली खरीदते थे। यह खुलासा किया है पिछले दिनों टुंडी के चरकखुर्द से पकड़े गए साइबर अपराधी रवींद्र मंडल ने। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि ऑनलाइन पैसे उड़ाने के बाद एटीएम से पैसे निकालने या फिर अकाउंट में पैसे जमा करने के दौरान पकड़े जाने का खतरा रहता था। इसलिए वह मोटी रकम से महाराष्ट्र और गुजरात में प्रीपेड बिजली खरीदता है और वहीं के लोगों को बेच देता है। बताया कि इससे पहले मोबाइल रिचार्ज के लिए एजेंसी को पैसे देकर रिचार्ज खरीदता था। ज्यादा मोटी रकम के रिचार्ज बार- बार नहीं खरीद सकता था, इसलिए अन्य लोगों की मदद से गुजरात और महाराष्ट्र में प्रीपेड बिजली खरीदता है। यह बिल्कुल मोबाइल रिचार्ज खरीदने जैसा ही है। बस यहां मोटी रकम खप जाती है। फिलहाल पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। लेकिन प्रीपेड बिजली खरीदने में साइबर अपराधियों के गणित समझने के लिए उसे रवींद्र को रिमांड पर लिया जाएगा। इधर उसके साथियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इधर गुरुवार को जेल भेजे गए सोनू कश्यप सहित तीन अन्य के गिरोह और सरगना की तलाश में भी पुलिस की छापेमारी जारी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें