एसएनएमएमसीएच का कल्चर लैब जल्द होगा चालू
धनबाद में टीबी कल्चर लैब जल्द खुलेगा, राज्य यक्ष्मा पदाधिकारी ने की घोषणा। लैब के शुरू होने से मरीजों को मिलेगी राहत। निजी डॉक्टरों को टीवी मरीजों का इलाज करने पर सरकार देगी एक हजार रुपए।
धनबाद, संवाददाता शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल का टीबी कल्चर लैब जल्द चालू होगा। राज्य यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. कमलेश कुमार ने अस्पताल पहुंचकर प्राचार्य के साथ निरीक्षण के बाद यह जानकारी दी।
उन्होंने कमियों को दूर कर जरूरतों को पूरा करने पर बल दिया। कहा कि जो कमी है, उसे जल्द ही दूर किया जाएगा, जिससे लैब चालू हो सके। अभी टीबी जांच के लिए कई सैंपल रांची लैब भेजे जाते हैं। लैब शुरू होने से यहां के मरीजो को राहत मिलेगी। इसके बाद डॉ. कमलेश सदर अस्पताल पहुंचे, जहां सिविल सर्जन से वार्ता की। बता दें कि एसएनएमएमसीएच का यह लैब सात साल से बनकर तैयार है, लेकिन अभी तक इसे चालू नहीं किया गया है।
मरीजों को इलाज करने पर मिलेगा एक हजार
डॉ. कमलेश ने कहा कि निजी डॉक्टरों द्वारा टीवी मरीजों का उपचार करने पर सरकार की ओर से एक हजार रुपए दिया जाएगा। साथ ही कहा कि हर महीने चार दिन कैंप आयोजित किया जाएं, जिससे टीवी मरीजों की जांच की सके। साथ ही कहा कि बेकार पड़ी ट्रूनेट मशीन डीएमसी में लगायी जाएगी। जिले में एचआर की कमी है, इसे दूर किया जाएगा। साथ ही कई दिशा निर्देश देते हुए रांची रवाना हो गए।